The Elephant Whisperers: भारत ने इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में इतिहास रच दिया है. जहां आआरआर फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला तो वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने झटका. अब भारतीय फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मिली इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है.
अमूल ने ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की आस्कर जीत का मनाया जश्न
भारत के एक पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर जीतने वाली 'द एलिफेंट व्हिस्परर' को एक डूडल के जरिए स्वीट ट्रिब्यूट दिया है. हाथी के साथ फिल्म मेकर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस का एक कार्टून शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में, 'हाथी मेरे साथी' और "अमूल जंबो स्वाद!" लिखा है. वहीं शेयर किए जाने के कुछ घंटे के भीतर ही पोस्ट को 76,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. ये संख्या लगातार बढ़ रही है.
डेयरी ब्रांड के ट्रिब्यूट पर गुनीत मोंगा ने किया रिएक्ट
इस ट्रिब्यूट पर रिएक्ट करते हुए गुनीत ने लिखा 'बेस्ट'. बता दें कि ट्रिब्यूट स्केच में गुनीत और कार्तिकी को अपने हाथों में ऑस्कर ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाया गया है और हाथी भी अपने दो पैरों पर खड़े होकर जश्न के मूड में दिखाया गया है.
‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की क्या है कहानी?
बता दें कि ऑस्कर जीतने वाली ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ डॉक्यूमेंट्री का प्लॉट एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमता है जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में हाथी के दो अनाथ बच्चों को गोद लेता है. जानवरों को मालिक के प्यार और इमोशन को शानदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया है.