नई दिल्ली: तमिल और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एमी जैक्सन और उनके मंगेतर जॉर्ज पानायियोतो के घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. आज एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ एलान किया कि उन्हें बेटा हुआ है. तस्वीर में एमी के साथ उनके मंगेतर जॉर्ज और आज ही इस दुनिया में कदम रखने वाला उनका बेटा भी नज़र आ रहा है.


एमी और जॉर्ज ने अपने बेटे का नाम एंड्रियाज़ रखा है. एमी ने जो तस्वीर शेयर की है, वो अस्पताल की ही है. बेड पर लेटी एमी के माथे को उनके मंगेतर प्यार से चूमते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में एमी बेटे एंड्रियाज़ को दूध पिलाती भी दिख रही हैं. भावनाओं और लम्हों की गरमाहट से भरी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.


एमी ने आज ही अपने बेटे एंड्रियाज़ की पहली झलक भी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए फैंस के साथ साझा कर दी है. उन्होंने छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें एंड्रियाज़ की प्यारी सी झलक दिखाई दे रही है.



इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारा फरिश्ता. इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है एंड्रियाज़." एमी के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनके फैंस भी उन्हें बेटा होने पर मुबारकबाद देते नहीं थक रहे.






आपको बता दें कि एमी जैक्सन अपनी प्रेगनेंसी के दौर में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थीं. वो अक्सर अपनी खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं. अब आज जब उनके घर इस बड़ी खुशी ने दस्तक दी तो उन्होंने इसे फैंस के साथ शेयर करने में ज़रा भी वक्त नहीं लगाया.