एमी जैक्सन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी बंप के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन भी उन्होंने बेहद खास लिखा. एमी ने लिखा, हमारी सुबह इटली में हुई है और हम ब्रेकफास्ट में पिज्जा खाएंगे. इस तस्वीर में एमी बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं.
बीते दिनों उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा था कि लोग उन्हें पागल समझते हैं. उन्होंने कहा था कि लोगों को लगता है कि मैं पागल हूं जो प्रेग्नेंसी में रोड ट्रिप पर जा रही हूं. लेकिन यकीन मानिए ये बेहद खास अनुभव है.
एमी जैक्सन ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक ये भी है. इसमें ऐमी अपने होने वाले पति को रोमांटिक अंदाज़ में किस करती दिखाई दे रही हैं.
एमी ने कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अगर कोई चीज़ ज़िंदगी में है जिसको लेकर मैं आश्वस्त हूं तो वो ये है कि तुम एक शानदार पिता बनोगे."