Amy Jackson Become Baby Boy Mother: सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की हिरोइन रही एमी जैक्सन दूसरी बार मां बनी हैं. एमी ने पिछले साल एक्टर और म्यूजिशियन एड वेस्टविक संग वेडिंग की थी. एमी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. अब उन्हंने पति वेस्टविक संग सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वे बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. उन्होने अपने लाडले की पहली झलक भी शेयर की है साथ ही नाम का खुलासा भी किया है.


बेटे की मां बनी एमी जैक्सन
24 मार्च, 2025 को एमी और उनके पति एड ने एक कोलैबोरेटिव पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने तीन मोनोक्रोम इमेज और अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय का नाम शेयर किया. कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ कुछ  ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें बेबी को एक व्हाइट कपड़े में लपेटा हुआ दिखाया गया, जिस पर उसका नाम ऑस्कर लिखा हुआ था. एक तस्वीर में एड को एमी के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे है. वहीं एक और तस्वीर में कपल को अपने प्रिंस ऑस्कर का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है.  एमी एक फोटो में अपने लाडले को प्यार से किस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "दुनिया में आपका वेलकम है, बेबी बॉय. ऑस्कर अलेक्जेंडर वेस्टविक."


 






अक्टूबर 2024 में कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी
बता दे कि 37 साल के वेस्टविक और 33 साल की एमी जैक्सन ने अक्टूबर 2024 में एक शानदार मैटरनिटी शूट के ज़रिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "मम और डैड." तस्वीर में जैक्सन ने एक खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना था और वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं. इस जोड़े ने अगस्त 2024 में इटली के अमाल्फी तट पर एक ग्रैंड शादी की थी जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे


 





एमी का एक पांच साल का बेटा भी है
गौरतलब है कि एमी दूसरी बार बनी हैं. वह पहले से ही 5 साल के बेटे एंड्रियास की मां हैं. एमीने कई सालों तक जॉर्ज पानायियोटौ को डेट किया था. इनकी जनवरी 2019 में सगाई भी हुई थी और आछठ महीने बाद एमी ने बेटे को जन्म दिया था. लेकिन बाद में एक्ट्रेस का जॉर्ज संग ब्रेकअप हो गया था. इस जोड़ी का बेटा भी है. वहीं एमी की लाइफ में बाद में एड वेस्टविक की एंट्री हुई. ये जोड़ी भी बेटे की पेरेंट्स बन गई है.


ये भी पढ़ें:-India's Got Latent मामले पर पहली बार समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे एहसास है मैने जो किया...'