देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी से आम आदमी से लेकर नेता, खिलाड़ी और टीवी-बॉलीवुड सेलेब्स भी संक्रमित हो रहे हैं. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, कृति सेनन और सोनू सूद समेत कई सेलेब्स इससे संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित हुए इस सेलेब्स ने अपने अनुभवों को फैंस के साथ शेयर किए. अब एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने भी अपने कोरोना संक्रमण के अनुभवों को शेयर किया है. 


अमायरा दस्तूर ने पिछले साल लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने आने वाले एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था लेकिन इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"मैं अपनी स्टाइलिस्ट के साथ ट्रायल कर रही थी और इसे करते हुए तीन ही हुए थे और वह कोरोना पॉजिटिव निकली."


पहले तीन दिन हिल भी नहीं सकती थी


अमायरा ने आगे कहा,"इसके तुरंत बाद मुझे हल्का बुखार हुआ और मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. मैंने खुद को घर में क्वारंटीन किया. मैं अकेले रह रही थी. पहले तीन दिन पूरी तरह बीमार थी. मैं हिल भी नहीं सकती थी और ये बहुत ही डरावना था. मेरे जोड़ों और शरीर में बहुत ज्यादा दर्द होता था. तीन दिन बाद मैं थोड़ा ठीक होना शुरू हुई."






क्वारंटीन में सफाई और स्क्रिप्ट पर दिया जोर
 
अमायरा ने आगे कहा,"14 दिन के क्वारंटीन के बाद मेरा टेस्ट निगेटिव आया और मैंने फिर से शूटिंग शुरू की." अमायरा ने ये भी बताया कि क्वारंटीन के 14 दिनों में उन्होंने सफाई करने और स्क्रिप्ट पढ़ने पर जोर दिया. उनकी मां ड्राइवर के हाथों उनके लिए खाना भिजवाती थीं और वह खाने को मेरी बिल्डिंग के एलिवेटर पर रख कर जाते थे, जोकि मेरे फ्लोर तक आता था. 


अमायरा के पिता एक अस्पताल के डायरेक्टर


बता दें कि अमायरा के पिता फ्रंट लाइन वर्कर हैं.  उनके पिता पूर्व सर्जन हैं और अब मुंबई के एक अस्पताल के डायरेक्टर हैं. अमायरा ने पिछले साल उनके साथ मिलकर सैंकड़ों लोगों की मदद की थी. 


ये भी पढ़ें-


Radhe Trailer: राधे का ट्रेलर रिलीज, क्राइम खत्म करने के लिए मारधाड़ करते नज़र आए सलमान खान


बॉलीवुड सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल की कोरोना संक्रमण से मौत, 'पार्टनर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में कर चुके थे बेहतरीन काम