An Action Hero Box Office Day 4: फिल्मों में अपने किरदारों से एक्सपेरिमेंट करने के लिए फेमस आयुष्मान खुराना की पिछली रिलीज 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. वहीं एक्टर ने ‘एन एक्शन हीरो’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया था लेकिन ये फिल्म भी तीन दिन में ही फ्लॉप हो गई है. फिल्म मंडे टेस्ट में भी फेल साबित हुई है चलिए जानते हैं ‘एन एक्शन हीरो’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘एन एक्शन हीरो’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की?
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित ‘एन एक्शन हीरो’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने के बाद फिल्म मंडे को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हांफती नजर आई. वहीं फिल्म को पिछली रिलीज (दृश्यम2 और भेड़िया) के साथ क्लैश का सामना भी करना पड़ रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे यानी फ्राइडे को सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने महज 2.16 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की. मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. अर्ली टेंड्रेस के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने सोमवार को चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6.79 करोड़ रुपये हो गया है.
सिनेमाघरों में ‘एन एक्शन हीरो’ का हाल बुरा
‘एन एक्शन हीरो’ में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू अच्छा दिया है. लेकिन सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन फिल्म को नकार दिया गया है. ऐसे में ‘जी डक्टर’ के बाद आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है.
ये भी पढ़ें:Taapsee Pannu की 'ब्लर' इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स को सता रहा था ये डर