फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत तक, विराट- कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. अनुष्का शर्मा भले इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह अक्सर किसी ना किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अनुष्का की 'चूड़ा सेरेमनी' की एक खास तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आई है. 


तस्वीर में अनुष्का के बड़े भाई कर्णेश शर्मा नजर रहे हैं. कर्णेश को पुजारी के निर्देशों का पालन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, अनुष्का को पीले रंग का सूट और उसके ऊपर लाल चुन्नी पहने देखा जा सकता है. इस दौरान अनुष्का की आंखें नम दिखीं. उन्होंने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया जो हर दुल्हन अपनी शादी के दौरान करती है.


 


साल 2017 में हुई थी अनुष्का- विराट की शादी


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सबसे प्यारे भारतीय सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. यह जोड़ी हर कठिनाई का सामना साथ में मजबूत होकर करती है. कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद अनुष्का और विराट 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर उसके बाद उन्होंने एक बच्ची 'वामिका कोहली' को जन्म दिया. दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. 






अनुष्का के वर्क फ्रंट पर एक नजर


वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक ओरिजिनल सीरीज को प्रोड्यूस करते दिखाई देंगी. उन्हें आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई जीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था. अनुष्का के फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं. 


ये भी पढ़ें :-


अर्जुन कपूर के करियर में गेमचेंजर साबित हुई ये फिल्म, कहा- इससे पहले कोई मुझे जानता भी नहीं था


शर्टलेस अंदाज में Arjun Kapoor तो स्पोर्ट्स ब्रा में Malaika Arora, कुछ इस अंदाज में शाम बिताते कपल की तस्वीरें वायरल