Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बनीं अनन्या पांडे, लोग बोले- 'अनन्या है तो बायकॉट की जरूरत नहीं..
Ananya Panday Troll: बीते दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें अनन्या पांडे को देखते ही लोगों ने न सिर्फ उन्हें ट्रोल किया बल्कि फिल्म को अभी से फ्लॉप बताने लगे.
![Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बनीं अनन्या पांडे, लोग बोले- 'अनन्या है तो बायकॉट की जरूरत नहीं.. ananaya panday trolled after she joins ayushmann khurrana dream girl 2 teaser reactions Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बनीं अनन्या पांडे, लोग बोले- 'अनन्या है तो बायकॉट की जरूरत नहीं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/5af7808920cbe4355ac1572d1085f1dd1663397571382353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ananya Panday Trolled For Ayushmann's Dream Girl 2: साल 2019 में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने दर्शकों को इसकदर गुदगुदाया था कि यह पर्दे पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसे देखते हुए फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है, लेकिन यह कहना इस बार मुश्किल लग रहा है कि इस बार यह फिल्म दर्शकों के दिल में उतर पाएगी.
दरअसल, बीते दिन फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का टीजर जारी किया गया था. अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए जाहिर है यह एक बड़ा सरप्राइज था. लोगों ने टीजर की शुरुआती वीडियो क्लिप को काफी पसंद किया, लेकिन जैसे ही आखिर में दर्शकों की नजर अनन्या पांडे (Ananya Panday) पर पड़ी, वह इसे हजम नहीं कर सके. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का मजाक बनने लगा.
'अब बायकॉट की जरूरत नहीं'
बताते चलें कि इस फिल्म में अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ड्रीम गर्ल बनीं हैं. टीजर में उन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोई उनपर मीम्स बनाकर शेयर कर रहा है तो कोई कह रहा है 'अरे नहीं यार! एक यूजर ने #Dreamgirl2 पर मजेदार मीम शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि अनन्या पांडे अब बिगेस्ट सुपरस्टार है... आखिर इतनी फ्लॉप देने और बकवास एक्टिंग करने के बाद भी उसे कैसे फिल्में मिल रही हैं'.
I think #AnanyaPanday is biggest female superstar now...How the hell she is getting movies despite of number of flop movies and with such pathetic acting skills???#DreamGirl2 https://t.co/AQygwyBSmB
— K.Vijay (@Thevijaykant) September 17, 2022
एक ने कहा, 'बायकॉट की जरूरत ही नहीं है... अनन्या पांडे इस फिल्म को कमजोर करने के लिए काफी हैं'.
अगले यूजर का कहना है, 'अगर अनन्या पांडे को कास्ट किया है तो फिल्म पक्का फ्लॉप होगी...'.
If the cast has Ananya Pandey .. its a sure shot flop. That girl can't act. Period.
— Yayy Forlife (@yayyforlife) September 16, 2022
Sorry Ayushman , prolly wasn't in your control #DreamGirl2 https://t.co/1qXfR3dlKb
मीम्स के जरिए 'ड्रीम गर्ल 2' में कॉमेडी लेजेंड्स के साथ अनन्या पांडे का नाम सुनने के बाद लोगों का हाल दिखाया है.
People after seeing the name of #AnanyaPanday with other comedy legends in #DreamGirl2
— Shaurya Saxena (@Saxena4004) September 16, 2022
Note- no hate to anyone 🙏 pic.twitter.com/4r135xP3nU
फ्लॉप हुई थी अनन्या की पिछली फिल्म
हाल ही में अनन्या पांडे ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' से साउथ में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. ऐसे में एक बार फिर उन्हें स्क्रीन पर देखने से पहले लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है. बात करें ड्रीम गर्ल की तो यह अगले साल 29 जून 2023 की ईद पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Dulquer Salmaan On Remake: फिल्म रीमेक पर बोले दुलकर सलमान, 'फिल्म को प्यार मिल रहा है तो ये नहीं कि इसे..'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)