Anand Ahuja Unknown Facts: आनंद आहूजा देश के मशहूर फैशन इंडस्ट्रियलिस्ट हैं, लेकिन वह सुर्खियों में उस वक्त आए, जब उन्होंने अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर को अपना हमसफर बना लिया. 29 जुलाई 1983 के दिन दिल्ली में जन्मे आनंद आहूजा आखिर सोनम कपूर पर कैसे फिदा हुए, यह पूरी कहानी फिल्मी है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको आनंद और सोनम की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 


कौन हैं आनंद आहूजा?


आनंद के दादाजी हरीश आहूजा देश की मशहूर कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स के मालक हैं. वहीं, आनंद खुद भाने नाम के फैशन ब्रैंड के ओनर हैं. इसके अलावा वह शाही एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. आनंद के पिता सुनील आहूजा भी कपड़ों का कारोबार करते हैं, जबकि मां का नाम बीना आहूजा है. आनंद की एक बहन प्रियदर्शनी और दो भाई अनंत आहूजा व अमित आहूजा हैं. दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने वाले आनंद ने वेस्टर्न स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया से एमबीए की डिग्री ली थी. 


दोस्त के लिए सोनम को सेट करने गए थे आनंद


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनम और आनंद के बीच लव स्टोरी का कनेक्शन दूर-दूर तक नहीं था. वह तो अपने दोस्त के लिए सोनम को सेट करने गए थे. यूं कह लीजिए कि वह तो सोनम और अपने दोस्त के बीच बिचौलिए का काम कर रहे थे, लेकिन सोनम कपूर आनंद के साथ इस तरह पेश आती थीं, जैसे वह कोई टीचर हों. दरअसल, सोनम कपूर इस बात से नाराज थीं कि अगर आनंद का दोस्त उनसे बात करना चाहता था तो उसने आनंद को बीच में क्यों भेजा. 


तकरार के बाद हो गया प्यार


अब सवाल उठता है कि इतनी दूरी के बावजूद सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जिंदगी में प्यार के फूल कैसे खिले तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको इसके बारे में खुद बता रहे हैं. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में तो वह आनंद से काफी नाराज रहती थीं, लेकिन धीरे-धीरे वह आनंद की तरफ झुकाव महसूस करने लगीं. करीब दो हफ्ते की बातचीत के बाद सोनम ने आनंद से पूछा था कि क्या वह अब भी चाहते हैं कि उनका दोस्त मुझे मैसेज करे? इस पर आनंद ने कहा था, 'बिल्कुल नहीं... मुझसे ही बात करो... मैं तुम्हें अपने लिए रखना चाहता हूं.' इसके बाद दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और 2018 में शादी के बंधन में बंध गए. 


Made In Heaven 2 से Adipurush तक, अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज