नई दिल्ली: आज से ठीक एक दिन बाद सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग सात फेरे लेंगी और दोनों हमेशा साथ रहने की कसमें खाएंगे. इससे पहले दूल्हे राजा आनंद आहूजा रविवार को सोनम कपूर के घर पहुंचे. सोनम के घर पहुंचे आनंद का वहां जोर शोर से स्वागत किया गया.

इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं जिनमें आपको ढोल बजते नजर आ रहे हैं. आनंद का स्वागत बिल्कुल देसी अंदाज में किया गया. आपको बता दें कि आनंद और सोनम 8 मई को मुंबई में सात फेरे लेंगे. इस दौरान सोनम कपूर की बहन जाह्नवी और बहन शनाया कपूर भी अपने होने वाले जीजा का स्वागत करती नजर आईं. इस दौरान जाह्नवी शरारा पहन सोनम कपूर के घर पहुंची. जाह्नवी इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.





सोनम कपूर की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शादी की रस्मों की भी शुरुआत भी हो चुकी है. आपको बता दें कि 7 मई यानी की सोमवार को सोनम की महेंदी की रस्म मुंबई के सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड में होगी. जहां पर इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू की जा चुकी हैं. वहीं, अगर शादी की बात करें तो सोनम के फेरे उनकी मासी के घर में होंगे. सुनीता कपूर की बहन कविता इंटीरियर डिजाइनर हैं और इन्ही के घर पर सोनम सात फेरे लेंगी.

यहां देखें दूल्हे के स्वागत का वीडियो


आनंद आहूजा 8 मई को कविता के घर ही बारात लेकर आएंगे. कविता का घर बांद्रा में है. घर से समंदर का नजारा दिखाई देता है. ऐसे में परिवार ने शादी को यादगार बनाने के लिए कविता सिंह का घर चुना है. इसके साथ ही शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं. 8 मई को शादी के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा मुंबई में ही एक रिसेप्शन पार्टी भी देंगे. ये रिसेप्शन 8 मई को ही मुंबई के लीला होटल में किया जाएगा. जहां परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.