Sonam Kapoor-Anand Ahuja Love Story: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने आनंद के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था. इस इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि कैसे आनंद (Anand Ahuja) अपने दोस्त के साथ उनकी सेटिंग करवाते-करवाते खुद उन पर दिल हार बैठे थे. दरअसल, आनंद अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए सोनम को पटाने की कोशिश कर रहे थे, पर खुद ही उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए. क्या बताया एक्ट्रेस ने चलिए आपको बताते हैं.
बेस्ट फ्रेंड से कराना चाहते थे सेटिंग
सोनम ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके दोस्त उन्हें आनंद के बेस्ट फ्रेंड के साथ सेट करना चाहते थे. इसके लिए वे उन्हें होटल ताज के बार में लेकर गए, जहां आनंद अपने फ्रेंड के साथ पहले से ही मौजूद थे. जब सोनम को इस बारे में पता चला तो वे इरिटेट होने लगीं क्योंकि उन्हें उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. सोनम को शादी में ही कोई दिलचस्पी नहीं थी. सोनम कहती हैं कि उन्होंने आनंद के साथ उनके दोस्त को देखा, जो लंबा-चौड़ा था. उसे भी उनकी तरह किताब पढ़ने और हिंदी फिल्में देखने का शौक था. वो अच्छा इंसान था, लेकिन उन्हें देख सोनम को अपने भाई हर्ष कि याद रही थी, इसलिए उन्होंने उसे डेट करने से मना कर दिया.
'नहीं मिलते आनंद और मेरे विचार'
सोनम के कहा कि लोगों को लगता है कि दो लोगों को साथ आने के लिए उनके विचारों का मिलना जरूरी है. लेकिन सोनम और आनंद के विचार बिलकुल नही मिलते थे. आनंद नहीं जानते थे कि सोनम के पिता अनिल कपूर हैं. सोनम ने कहा, "मैं उस शाम पूरी रात आनंद से बात करती रही और आनंद अपने दोस्त के साथ मेरी सेटिंग करने की कोशिश करते रहे. लेकिन हमने ज्यादा बातें की". सोनम ने बताया कि आनंद ने एक बार उन्हें रात के ढाई बजे मैसेज करके पूछा कि क्या वे अब भी सिंगल हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे लंदन में हैं तो उनके दोस्त से बात करें लें. जिस पर सोनम को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें खरी-खोटी सुना दी.
इस तरह से आनंद और सोनम के बीच बातचीत शुरू हुई. दो हफ्ते बाद जब सोनम ने आनंद से पूछा कि क्या वे अब भी उनकी बात अपने दोस्त से कराना चाहते हैं, जिस पर आनंद बोले, "नहीं-नहीं, कभी नहीं. मैं तुम्हे अपने लिए बचाता हूं".
ये भी पढ़ें: