मुंबई: शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के नाम का एलान करने के मौके पर फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने कहा कि उनकी यह फिल्म लोगों में अधूरेपन का उत्सव मनाएगी. फिल्म में शाहरुख को एक छोटे कद के व्यक्ति के किरदार में दिखाया जाएगा.

राय ने कहा, ‘‘मैं ‘जीरो’ का उत्सव मनाना चाहता हूं, मैं लोगों में अधूरेपन का उत्सव मनाना चाहता हूं. संपूर्ण व्यक्ति होने में कुछ भी महान नहीं है. अधूरेपन में सुंदरता है. हम सभी मनुष्य हैं और ‘जीरो’ वहीं से आता है.’’


राय ने कहा कि फिल्म अभी बन रही है, लेकिन उन्होंने लोगों की मांग पर फिल्म के नाम का एलान करने का फैसला किया, क्योंकि शाहरुख के किरदार को लेकर लोगों में जिज्ञासा थी. उन्होंने कहा, ‘‘रिलीज में अभी एक साल बाकी है, लेकिन फिल्म को पहले ही बहुत प्यार मिल रहा है. इसलिए खान साहब और मैंने अपने फैंस को कुछ देने का फैसला किया. यह पूरी तरह फैंस से मिल रहे प्यार और स्नेह की वजह से है.’’



राय ने कहा, ‘‘फैंस के दिमाग में एक छवि है और यह फिल्म से अलग है. जब हम इस पर काम कर रहे थे तो हमें पता नहीं था कि यह रोल किस तरह का दिखेगा. मैं दिमाग में बन गई छवि को वास्तविक किरदार से बदलना चाहता था. फिल्म की यूएसपी शाहरुख की अदाकारी होगी.’’


फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. राय ने कहा कि वे समय समय पर फिल्म के बारे में जानकारी शेयर करते रहेंगे. बता दें कि फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.


देखें फिल्म का टीज़र...