Anand Mahindra On Jawan New Song: काफी समय से शाहरुख खान स्टारर 'जवान' चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार है. ऐसे में जब भी फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने आती है तब फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. अब हाल ही में इस फिल्म का गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया गया है. जिसमें 57 साल की उम्र में किंग खान का धांसू डांस देखकर हर कोई हैरान है. जिसमें बिजनेस आइकॉन आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में इस उम्र में शाहरुख खान द्वारा किए गए इस डांस की तारीफ की है.


शाहरुख खान का डांस देख आनंद महिंद्रा ने कर डाला ट्वीट
शाहरुख खान का सॉन्ग 'जिंदा बंदा' रिलीज होते ही काफी पॉपुलर हो रहा है. 2  दिन पहले रिलीज हुआ ये सॉन्ग अब भी यूट्यूब पर म्यूजिक में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही इस सॉन्ग पर अबतक 44 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस गाने में शाहरुख का डांस देख फैंस के साथ बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने ट्वीट कर शाहरुख की उम्र को देखते हुए उनके जबरदस्त डांस की तारीफ की है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये हीरो 57 साल का है. इनकी उम्र ग्रेविटी प्रोसेस को भी मात दे रही है. ये दूसरों से ज्यादा जिंदादिल हैं. बंदा हो तो ऐसा.'






शाहरुख ने दिया खास जवाब
शाहरुख खान अपने बहुत प्रभावी ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. आनंद महिंद्रा को भी उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया. इसे रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिंदगी बहुत छोटी और तेज है सर, बस इसके साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश कर रहा हूं और अधिक से अधिक लोगों को एंटरटेन कर सकूं...हंसें, रोएं...या उड़ें...उम्मीद है कि कुछ लोग स्टार्स के साथ स्विम कर सकें...खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.'






फिल्म इस दिन होगी रिलीज
जवान की रिलीज डेट की बात करें तो ये 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और थलापति विजय मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: OMG 2 Trailer: ‘ओमएजी 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी ने किया इंप्रेस