Anant Radhika 2nd Pre-Wedding: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से 1 जून के बीच सेलिब्रेट की गई. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस फंक्शन में नजर आए. अनंत और राधिका की इस प्री वेडिंग पार्टी की शुरुआत 29 मई को इटली में एक शानदार क्रूज पर हुई. प्री-वेडिंग बैश में शिरकत करने के लिए कई मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया. 


सेलेब्स जिन्हें अंबानी ने बेटे की सेकेंड प्री-वेडिंग में नहीं बुलाया


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सारा अली खान, एटली, एमएस धोनी समेत कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इसके अलावा बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को भी इस फंक्शन का न्योता मिला. हालांकि कई ऐसे बड़े सेलेब्स भी हैं जिन्हें इस बार मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के सेकेंड प्री-वेडिंग में नहीं बुलाया है. 






जी हां इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का है. जहां एक तरफ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के इस एक और प्री वेडिंग फंक्शन में कई सेलेब्स को इनवाइट किया है, वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि बिग बी को इस फंक्शन का न्योता नहीं मिला है. इसके अलावा लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. 






लिस्ट में हैं बड़े नाम हैं शामिल


रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को भी मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका के सेकेंड प्री वेडिंग फंक्शन का न्योता नहीं दिया है. इन दोनों ही एक्टर्स को फंक्शन में ना देखना फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर इन्हें अंबानी ने बेटे की सेकेंड प्री-वेडिंग में क्यों नहीं बुलाया है. बता दें कि अंबानी फैमली ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन रखा था. इस फंक्शन में देश और दुनिया के कई नामचीन लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है.


 


यह भी पढ़ें:  Khatron Ke Khiladi 14: आसिम रियाज को अभिषेक कुमार ने किया जानबूझकर पोक? एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया सच