Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: फिर बच्चन फैमिली से अलग दिखीं ऐश्वर्या राय, बेटी संग 'आशीर्वाद सेरेमनी' में अकेले पहुंची
Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में ऐश्वर्या राय भी पहुंची. लेकिन वे बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आईं. उन्होंने बेटी आराध्या संग पोज दिए.
![Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: फिर बच्चन फैमिली से अलग दिखीं ऐश्वर्या राय, बेटी संग 'आशीर्वाद सेरेमनी' में अकेले पहुंची Anant Ambani And Radhika merchant Aashirvad Ceremony aishwarya rai arrived without bachchan family watch video Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: फिर बच्चन फैमिली से अलग दिखीं ऐश्वर्या राय, बेटी संग 'आशीर्वाद सेरेमनी' में अकेले पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/284bb58e8d20b3493f417cb48ca5953217208851419871064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: 12 जुलाई को धूमधाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई. इसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई. जबकि 13 जुलाई को कपल की आशीर्वाद सेरेमनी आयोजित की जा रही है. न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने के लिए 'वर्ल्ड जियो सेंटर' में कई मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंच चुकी हैं.
बच्चन फैमिली के बिना दिखीं ऐश्वर्या
अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी शिरकत की. उन्होंने अपनी बेटी आराध्या संग पोज दिए. लेकिन वे बच्चन फैमिली संग नजर नहीं आईं. इससे पहले 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन फैमिली के साथ नहीं पहुंची थीं.
ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच अनबन!
View this post on Instagram
12 जुलाई को जब ऐश्वर्या अनंत-राधिका की शादी में बच्चन फैमिली के साथ नजर नहीं आई थीं तो नेटिजंस ने तरह-तरह के कमेंट किए थे. माना जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच अनबन है तभी ऐश्वर्या खास मौको पर भी बच्चन फैमिली से दूरी बनाकर रख रही है. नेटिजंस भी इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ नजर आए थे. साथ में अमिताभ की बेटी श्वेता और उनके दामाद निखिल नंदा भी थे. लेकिन ऐश्वर्या नजर नहीं आईं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने ग्रैंड वेडिंग में अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री ली थी. इससे पहले ऐश्वर्या ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से मुलता की. दोनों एक्टर्स एक दूसरे से मिली और बातचीत भी की. वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नई तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद इस तरह के कयासों को और हवा मिल रही है.
14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन
13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी के बाद 14 जुलाई को वर्ल्ड जियो सेंटर में ही ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है. इसमें मेहमानों को 'इंडियन चिक' ड्रेस कोड में शामिल होना होगा. भारत के साथ ही दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियां ग्रैंड रिसेप्शन में देखने को मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)