Anant-Radhika Honeymoon: शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट को अपनी दुल्हनिया बना लिया है. कपल की भव्य शादी में देश-विदेश के दिग्गज मेहमानों ने शिरकत की. वहीं अब जब अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो हर कोई कपल के हनीमून प्लान के बारे में चर्चा कर रहा है. पहली ऐसी अफवाह थी कि कपल शादी के बाद अपने रोमांटिक हनीमून के लिए फिजी आइलैंड जा सकते हैं.
शादी के बाद अनंत-राधिका का टला हनीमून प्लान?
इसके अलावा कहा जा रहा था कि अनंत और राधिका अपने हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका को भी ऑप्शन में रख सकते हैं. ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, बोरा बोरा आइलैंड, स्विट्ज़रलैंड, साउथ अफ्रीका, फिजी आइलैंड कई हनीमून डेस्टीनेशन के लिए ये नाम सामने आ रहे थे. हालांकि अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत और राधिका का शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने का प्लान टल गया है. कपल हनीमून पर शादी के बाद की रस्मों-रिवाजों को पूरा करने के बाद जाएंगे.
बॉलीवुड लाइफ के सूत्र के मुताबिक, 'अनंत और राधिका दोनों पारंपरिक गुजराती परिवारों से आते हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों में शादी के बाद की कई रस्में होंगी, जिसमें दोनों परिवार शामिल होंगे. शादी के बाद कई 'सेवा' और 'दान' और कुछ विशेष पूजा विधियों की योजना बनाई गई है, जिसमें अनंत और राधिका बिजी रहेंगे. इन सभी को पूरा करने के बाद ही वे अपने हनीमून के लिए रवाना होंगे. हालांकि अभी तक अंबानी फैमिली की तरफ से न्यूली वेड कपल के हनीमून को लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है.
बता दें अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में हुई थी. फिर मई के एंड में सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन होस्ट किए गए थे. इसके बाद जुलाई में तमाम पारंपरिक रस्में निभाने के बाद ये कपल बीते दिन शादी के बंधन में बंध गया. अनंत और राधिका अब ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं और अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: सेपरेशन की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन के साथ दिखीं ऐश्वर्या राय, वायरल हो रही फोटो