Anant Radhika Wedding Reception Highlights: अनंत-राधिका को PM मोदी ने दिया आशीर्वाद, फिल्म, बिजनेस और राजनीति जगत की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
Anant Ambani Radhika Marchant Wedding Reception Highlights: अनंत-राधिका की शादी के बाद अब आशीर्वाद सेरेमनी और वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किए जाएगें. इससे जुड़ी हर अपड़ेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए
LIVE

Background
Anant Ambani Radhika Marchant Wedding Reception Highlights:अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक शाही समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. इस सबसे बड़ी शादी में भव्यता, परंपरा और सेलिब्रिटी ग्लैमर का संगम देखा गया, जिसमें ग्लोबल आइकन, बॉलीवुड हस्तियां और राजनीतिक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी हो चुकी है अब अंबानी फैमिली तीन और फंक्शन होस्ट करने की तैयारी कर रही है. 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी गई है. 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या शादी का रिसेप्शन और 15 जुलाई को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी.
पीएम मोदी वर-वधू की आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत कर सकते हैं
अनंत-राधिका की शादी में लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव सहित राजनीति से कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. पीएम मोदी इस रॉयल वेडिंग में नजर नहीं आए. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर-वधु की आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत कर सकते हैं. ये कंफर्म नहीं हुआ है कि पीएम मोदी फंक्शन में कितने देर रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देंगे और चले जाएंगें.
शादी में इंटरनेशल हस्तियों की थी शिरकत
अमेरिकी टेलीविजन स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर, और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष जे ली और जीएसके पीएलसी के मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्मस्ले सहित इंटरनेशनल बिजनेस टाइकून भी अनंत-राधिका की सबसे महंगी शादी के गवाह बने.
बॉलीवुड- साउथ के सितारों ने खूब मचाया धमाल
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन सहित बॉलीवुड के लगभग सभी टॉप स्टार्स इस शादी में मौजूद रहे. इनमें से कई कई अपने पूरे परिवारों के साथ पहुंचे थे. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, राम चरण और महेश बाबू ने भी इस शादी में शिरकत की. इस आयोजन में कई भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हुए, जिनमें सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से लेकर पूर्व महान कृष श्रीकांत और वर्तमान सितारे जसप्रित बुमरा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे.
Anant Radhika Wedding Reception Live: अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल हुए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ली जे यंग भी आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल हुए.
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding Reception Live: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य
अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी पहुंचे. मुकेश और नीता अंबानी ने तुलसी पीठ के फाउंडर रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया.
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding Reception Live: फंक्शन में शामिल हुए जॉन सीना ने अंबानी फैमिली की मेहमाननवाजी की तारीफ की, शाहरुख के लिए लिखा खास नोट
हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना भी अंबानी फैमिली के शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए हैं. उन्होंने अनंत-राधिका की शादी और आशीर्वाद फंक्शन दोनों में शिरकत की है. इस बीच अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो भी डाली है.
उन्होंने लिखा है, ''24 घंटे शानदार रहे. अंबानी फैमिली की बेमिसाल गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए मैं आभारी हूं. ये अनुभव कभी न भूलने वाला है. इस दौरान मुझे अनगिनत दोस्तों से जुड़ने का मौका मिला. इसमें ये भी शामिला है कि मैं शाहरुख खान से मिला और पर्सनली उन्हें ये बता पाया कि मेरे जीवन में उनका कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.''
A surreal 24 hours. So grateful for the Ambani family for their unmatched warmth and hospitality.
— John Cena (@JohnCena) July 13, 2024
An experience filled with so many unforgettable moments which allowed me to connect with countless new friends, including meeting @iamsrk and being able to tell him personally the… pic.twitter.com/MNRb29cFuV
Anant Radhika Wedding Reception Live: आशीर्वाद सेरेमनी में गूंजा 'राम राम जय राजा राम', सोनू निगम और हरिहरन समेत कई सिंगर्स ने बांधा समां
अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में सोनू निगम, शंकर महादेवन, हरिहरन और श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स ने 'राम राम जय राजा राम' भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया है.
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding Reception Live: अनंत के आशीर्वाद फंक्शन में जावेद जाफरी के बेटे मीजान और किम कार्दशियन दिखे साथ
कार्दशियन सिस्टर्स में से किम और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने आशीर्वाद फंक्शन के दौरान मुलाकात की और साथ में पोज भी दिया. फोटो में दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

