Anant-Radhika की 2nd प्री-वेडिंग में कैटी पैरी की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने लगाए चार-चांद, ओरी को गोद में उठाकर नाचे रणवीर सिंह
Anant Radhika 2nd Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे हैं. रणवीर सिंह और ऑरी की मस्ती देखने को मिली वहीं अमेरिकी सिंगर ने समां बांध दिया.
Anant Radhika 2nd Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग का जश्न जारी है. इटली के एक विशाल क्रूज पर तीन-चार दिन का फंक्शन चलेगा। दूसरी प्री-वेडिंग के फंक्शन में अमेरिकी सिंगर केरी पेटी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. वहीं गुरु रंधावा ने भी पंजाबी गानों से समां बांधा और इस दौरान रणवीर ऑरी के साथ मस्ती करते भी नजर आए.
अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. शादी को 12 जुलाई की है लेकिन उससे पहले अंबानी परिवार जश्न में दूसरी बार डूबते नजर आया. उनकी इस खुशी में बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए हैं.
अनंत-राधिका की दूसरी प्री वेडिंग का जश्न
इंस्टाग्राम पर योर पूकीबू नाम की एक आईडी है जिसने अनंत राधिका की दूसरी प्री वेडिंग के वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो है जिसमें केटी पैरी परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. उनके गाने पर पार्टी में आए लोग झूम रहे हैं और सिंगर ने पूरी तरह से समां बांध दिया है.
View this post on Instagram
इसी आईडी से दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इसमें गुरु रंधावा परफोर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में आप देख सकेंगे कि रणवीर सिंह अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देते हैं और ऑरी को गोद में उठाकर नाचने लगते हैं.
View this post on Instagram
वहीं कुछ और तस्वीरें भी आई हैं जिसमें सारा अली खान दोस्तों के साथ क्रूज मस्ती कर रही हैं. राधिका-अनंत की दूसरी प्री वेडिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस फंक्शन में शाहरुख खान भी पूरे परिवार के साथ प्री वेडिंग में पहुंचे हैं.
वैसे तो फंक्शन से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जा रही हैं. लेकिन लोगों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की झलक का इंतजार है. इनके अलावा अंबानी फैमिली का गेटअप इस पार्टी में कैसा होता है इसके लिए भी फैंस बेकरार हैं. इन सभी चीजों का आनंद उठाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: बेहद लग्जरी और ग्रैंड है अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग का इंतजाम, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें