बला की खूबसूरत लगीं अंबानी परिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant, क्रूज बैश में ननद संग खूब मचाया धमाल
Radhika Merchant Pre Wedding : अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन खत्म हो गया है, लेकिन उनके लुक के चर्चे जोरों पर हैं. चलिए देखते हैं, इस दौरान राधिका, ईशा और नीता कितनी खूबसूरत लगीं.

Radhika Merchant Pre Wedding Glimpses: अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग सेरेमनी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन उसकी चर्चा अभी भी जोरों पर है. राधिका मर्चेंट से लेकर नीता अंबानी सभी के लुक इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. इस दौरान उनका ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर अंदाज चर्चा का विषय है. बीते दिन अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई हैं. चलिए आपको दिखाते हैं.
राधिका ने यूनिक मैटेलिक ड्रेस से खींचा ध्यान
मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बहुत ही बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट अपनाया है. दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में चांद सा खूबसूरत दिखने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस पार्टी के लिए राधिका ने गैलेक्टिक प्रिंसेज थीम वाली ड्रेस कैरी की थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह एक टू-पीस मैटेलिक ऑफ शोल्डर ड्रेस थी, जिसपर ऊपर की तरफ चोली शामिल थी. आउटफिट में नीचे की तरफ व्हाइट कलर की पेंसिल स्कर्ट थी, जिसमें एक सिल्हूट और ट्रेल भी था. राधिका ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर्स के साथ फ्लॉन्ट किया था.
ब्लू गाउन में डिज्नी प्रिंसेज लगीं राधिका
होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का दूसरा लुक भी उनकी प्री-वेडिंग पार्टी का ही था. डोल्से ला वीटा इवेंट के लिए राधिका ने परफेक्ट डिज्नी प्रिंसेज ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की थी. इसकी चोली सिल्वर कलर की थी और बाकी गाउन ब्लू कलर का था, जो कि बेहद ग्लैमरस लग रहा था. राधिका ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए बन बनाया था और डायमंड और ओपल ज्वैलरी के साथ कैरी किया था. इस इवेंट में राधिका को अपनी प्यारी ननद ईशा अंबानी के साथ जमकर डांस भी किया था.
View this post on Instagram
स्ट्रैपी गाउन में ईशा ने लगाए चार चांद
वहीं ईशा अंबानी के लुक की बात करें तो वह रेड कलर के एम्बेलिश्ड गाउन में बहुत प्यारी लग रही थीं. इस गाउन पर छोटे-छोटे सीक्विन वर्क था. उन्होंने भी अपने लुक को सिंपल रखा था. सुंदर से हेयरस्टाइल के साथ ग्लैम मेकअप और एमरल्ड ज्वैलरी ईशा के लुक को परफेक्ट बना रही थी.
View this post on Instagram
व्हाइट एंड गोल्डन लुक में नीता अंबानी का जलवा
राधिका और ईशा के बाद बारी आती है उनकी प्यारी सास और मां नीता अंबानी की. अब बेटे का इतना बड़ा फंक्शन था तो मां को तो सबसे हटकर और खूबसूरत दिखना ही था. ऐसे में नीता अंबानी ने सबसे सुंदर और यूनिक आउटफिट चूज किया. उन्होंने व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस कैरी की थी. अपने लुक को हाइलाइट करने के लिए नीता ने गोल्डन मैटेलिक पीस वाली ज्वैलरी पहनी. ऑलओवर लुक की बात करें तो नीता ने पिंक मेकअप, सटल आई लुक और लाइट पिंक लिप्स से खुद को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

