Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding: आज से चार दिनों तक चलेगा प्री-वेडिंग, वेलकम लंच और स्टारी नाइट से होगी शुरुआत
Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding Schedule: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं. इस कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल हम आपको बताने जा रहे हैं.
![Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding: आज से चार दिनों तक चलेगा प्री-वेडिंग, वेलकम लंच और स्टारी नाइट से होगी शुरुआत Anant Ambani Radhika Merchant 2nd pre-wedding schedule know about full schedule with time Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding: आज से चार दिनों तक चलेगा प्री-वेडिंग, वेलकम लंच और स्टारी नाइट से होगी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/21205f01ddb6c909d4ebdf5fe70e7ecd17169594233601014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre-Wedding Schedule: देश के सबसे अमीर परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आज से होने जा रहा है. यह फंक्शन बहुत ही लैविश होगा और इसमें बॉलीवुड के सारे ए-लिस्टर्स और इंटरनेशनल मेहमान शामिल होंगे. यह प्री-वेडिंग फंक्शन एक लग्जरी क्रूज पर चार दिनों तक इटली से सदर्न फ्रांस के बीच चलेगा. दुनियाभर की निगाहें इस आलीशान क्रूज पार्टी पर टिकी हैं. इसी बीच राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग का पूरा शेड्यूल आ चुका है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
चार दिनों चलेंगे फंक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो सारे फंक्शन 29 मई यानि आज से शुरू होकर 1 मई तक चलेंगे. हालांकि जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि इस आलीशान क्रूज पर हल्दी-मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन होंगे, तो उनको बता दें कि यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन सा फंक्शन कब और कितने बजे होगा. साथ ही यह भी लिखा है कि इसमें क्या-क्या होने वाला है.
ये है प्री-वेडिंग का पूरा शेड्यूल
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत वेलकम लंच और स्टारी नाइट पार्टी के साथ होगी. दूसरे दिन रोम का प्लान है और क्रूज पर टोगा पार्टी और डिनर होगा. वहीं तीसरे दिन यह क्रूज कान्स पहुंचेगा और वहां पार्टी होगी. इसके बाद चौथे दिन इटली के पोर्टोफिनो जाएगा.
29 मई, पहला दिन
फंक्शन टाइम डेस्टिनेशन
* वेलकम लंच दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक पार्लेमो
* स्टारी नाइट पार्टी शाम 6.30 से क्रूज
30 मई, दूसरा दिन
फंक्शन टाइम डेस्टिनेशन
* अ रोमन हॉलीडे सुबह 11 से शाम 7 बजे तक रोम
* LA DOLCE FAR रात 8.30 से देर रात 1.30 तक क्रूज
NIENTE
* टोगा पार्टी रात 1 बजे से क्रूज
31 मई, तीसरा दिन
फंक्शन टाइम डेस्टिनेशन
* V TURNS ONE सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक क्रूज
UNDER THE SUN
* LA MASQUERADE शाम 5.30 से रात 12.30 तक कान्स
* PARDON MY FRENCH रात 1 बजे से क्रूज
(आफ्टर पार्टी)
1 जून, चौथा दिन
फंक्शन टाइम डेस्टिनेशन
* LA DOLCE VITA शाम 5 से रात 10.30 तक पोर्टोफिनो
बता दें कि यह क्रूज इटली से फ्रांस तक 4380 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस क्रूज पर 800 मेहमान होंगे और उनकी मेहमानवाजी में 600 लोग लगे हैं. अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी रचाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर देखने के हैं शौकिन तो Disney + Hotstar पर मौजूद हैं ये 7 शानदार सीरीज, IMDB पर भी मिली है टॉप रेटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)