अनंत की शादी में 'बागेश्वर धाम सरकार' से मिले सेलेब्स, अमिताभ ने किया प्रणाम, संजय-रजनीकांत ने थामा धीरेन्द्र शास्त्री का हाथ
Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी शिरकत की. इस दौरान उनसे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और संजय दत्त ने भी मुलाकात की.
![अनंत की शादी में 'बागेश्वर धाम सरकार' से मिले सेलेब्स, अमिताभ ने किया प्रणाम, संजय-रजनीकांत ने थामा धीरेन्द्र शास्त्री का हाथ anant ambani radhika merchant aashirwad ceremony sanjay dutt amitabh bachchan rajinikanth meets dhirendra Shastri अनंत की शादी में 'बागेश्वर धाम सरकार' से मिले सेलेब्स, अमिताभ ने किया प्रणाम, संजय-रजनीकांत ने थामा धीरेन्द्र शास्त्री का हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/f1fdf5ae4b2e808dff58ed20eec41abe17209623300671064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Radhika Wedding: 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 'वर्ल्ड जियो सेंटर' में हुई. वहीं वर्ल्ड जियो सेंटर में ही कपल की 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी भी शानदार अंदजा में संपन्न हुई. न्यूली वेड कपल को आर्शीवाद देने के लिए कई मशहूर हस्तियां पहुंची.
अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में कई आध्यात्मिक गुरुओं ने भी शिरकत की. जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से लेकर द्वारिका पीठ के शंकराचार्य, योग गुरु बाबा रामदेव और कथावाचक देवकीनंद ठाकुर भी वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे.
वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस ग्रैंड वेडिंग में शिरकत की. बागेश्वर धाम सरकार भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
ग्रेट खली संग नजर आए बागेश्वर धाम सरकार
View this post on Instagram
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 'बागेश्वर धाम सरकार' के नाम से भी जाने जाते हैं. उनका मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर मुकेश अंबानी की टीम ने शानदार स्वागत किया था. वहीं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जब वर्ल्ड जियो सेंटर पहुंचे तो उनके साथ रेसलर ग्रेट खली भी नजर आए. उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए.
संजय-अमिताभ और रजनीकांत ने की मुलाकात
बागेश्वर धाम सरकार से अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में कई मशहूर हस्तियों ने मुलाकात की. फिल्मी दुनिया के दिग्गजों ने भी उन्हें देखकर प्रणाम किया और उनका हाथ थामे हुए नजर आए. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारों ने मुलाकात की.
View this post on Instagram
बागेश्वर धाम सरकार के इंस्टाग्राम हैंडल्स से अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रजनीकांत जैसे दिग्गज सितारों को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलते हुए देखा गया.
अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ
पोस्ट में आप बागेश्वर धाम सरकार के साथ फिल्मी दुनिया के इन तीनों ही दिग्गजों की तस्वीरें देख सकते हैं. पहली तस्वीर में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रजनीकांत का हाथ थामे हुए दिखें. वहीं इसके बाद की दो तस्वीरों में संजय दत्त बागेश्वर धाम सरकार से मिलते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु का हाथ थाम रखा है. वहीं आखिरी तस्वीर में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम सरकार के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखें.
धीरेन्द्र कृष्ण शाष्त्री ने अनंत-राधिका को दिया आशीर्वाद
View this post on Instagram
बागेश्वर धाम सरकार से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट ने भी मुलाकात की. दोनों ने आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लिया. उनके अलावा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखकर उन्हें प्रणाम किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)