Watch: ढोल-नगाड़े बजे, फूलों की बारिश कर उतारी गई आरती, न्यूली मैरिड अनंत-राधिका का जामनगर में हुआ ग्रैंड वेलकम
Anant- Radhika: शादी के बंधन में बंधने के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पहली बार जामनगर पहुंचे. इस दौरान न्यूली मैरिड कपल का भव्य स्वागत किया गया. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
![Watch: ढोल-नगाड़े बजे, फूलों की बारिश कर उतारी गई आरती, न्यूली मैरिड अनंत-राधिका का जामनगर में हुआ ग्रैंड वेलकम Anant Ambani Radhika merchant Grand Welcome in Jamnagar Gujrat Video Viral Watch: ढोल-नगाड़े बजे, फूलों की बारिश कर उतारी गई आरती, न्यूली मैरिड अनंत-राधिका का जामनगर में हुआ ग्रैंड वेलकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/1e446a1e81086388e19b9bed169ed5561721185126807209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant- Radhika Welcomed In Jamnagar: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने कई प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट करने के बाद 12 जुलाई को शादी की थी. इसके बाद आशीर्वाद सेरेमनी और वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया. हालांकि अभी भी अनंत-राधिका की शादी जश्न थमा नहीं हैं. अब न्यूली वेड कपल गुजरात के जामनगर पहुंचे जहां उनका काफी गर्मजोशी से और भव्य स्वागत किया गया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जामनगर में अनंत-राधिका का हुआ भव्य स्वागत
बता दें कि मार्च में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत गुजरात के जामनगर में हुई थी. इस फंक्शन में उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को इनवाइट किया था. इस फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार रेहाना ने भी परफॉर्म किया था. वहीं शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार अनंत और राधिका जामनगर पहुंचे. यहां नवविवाहित जोड़े का ग्रैंड वेलकम हुआ. न्यूली वेड कपल का ढोल-नगाड़ों, शहनाई और फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. वहीं अनंत और राधिका भी गाड़ी में सवार होकर हाथ जोड़े हुए लोगों का अभिभावदन करते नजर आए. इस दौरान मौजूद भीड़ अनंत-राधिका के जयकारे लगाती हुई सुनाई दी.
View this post on Instagram
अनंत-राधिका की आरती उतारी गई
वायरल हो रहे एक वीडियो में अनंत और राधिका की आरती उतारते हुए भी देखा जा सकता है. इस दौरान राधिका सिर झुकाकर सभी को प्रणाम भी करती हैं. वहीं अंबानी फैमिली की नई नवेली बहुरानी राधिका इस दौरान काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने पिंक कलर का सिंपल सा सूट पहना हुआ था. अनंत भी अपनी दुल्हनिया राधिका से ट्विनिंग करते हुए डार्क पिंक कलर के कुर्ते में नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनंत-राधिका की शादी का जश्न अब लंदन में होगा
बता दें कि अनंत राधिका ने 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए थे. कपल की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योग जगत और राजनीति जगत सहित तमाम क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे थे. वहीं 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पधारकर वर वधू को आशीर्वाद दिया था. 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया था. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब अंबानी फैमिली अनंत-राधिका की शादी जश्न फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ लंदन में मनाएगी. हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date: कब है अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले? यहां जानें तारीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)