क्यों अनंत-राधिका की संगीत और हल्दी सेरेमनी से गायब रहे शाहरुख खान? बेटी सुहाना भी नहीं दिखीं, जानें वजह
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत और हल्दी सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलब्स शामिल हुए. लेकिन इस दौरान शाहरुख खान देखने को नहीं मिले.

Anant Radhika Wedding: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में बिजी चल रहे हैं. अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. लेकिन इससे पहले कपल की मामेरु, संगीत और मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई. कपल की हल्दी सेरेमनी भी हो चुकी है.
जुलाई के फर्स्ट वीक में अनंत और राधिका की गुजरात की पारंपरिक 'मामेरु' सेरेमनी हुई थी. इसमें जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर और मीजान जाफरी जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर, सलमान खान, रणवीर सिंह और रैपर बादशाह जैसे सेलेब्स ने शिकरत करते हुए परफॉर्म भी किया.
नहीं पहुंचे शाहरुख खान
अनंत और राधिका की शादी के खास समारोह में कई सेलेब्स शिरकत कर रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान न ही मामेरु सेरेमनी में देखने को मिले और न ही संगीत, हल्दी सेरेमनी में नजर आए. लेकिन शाहरुख के इन खास पलों में शामिल न होने की वजह भी सामने आ चुकी है.
जानिए क्या थी वजह?
View this post on Instagram
शाहरुख के अलावा इन समारोह में उनकी बेटी सुहाना खान को भी नहीं देखा गया. लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इन दिनों अमेरिका में है. सोशल मीडिया पर पिता और बेटी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि दोनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. किसी ने कहा कि शाहरुख बेटी संग कैफे में थे तो किसी ने कहा कि दोनों शॉपिंग के लिए पहुंचे थे.
शादी में हो सकते हैं शामिल!
चाहे शाहरुख खान अनंत और राधिका की संगीत और हल्दी सेरेमनी में नजर न आए हो. लेकिन उम्मीद है कि एक्टर कपल की शादी में जरुर शिरकत करेंगे. शाहरुख अपनी फैमिली संग अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल शाहरुख खान अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में देखन को मिलते हैं. मुकेश अंबानी के साथ ही शाहरुख की नीता अंबानी और उनके बच्चों के साथ भी खास बॉन्डिंग है. इससे पहले एक्टर को कई मौकों पर अंबानी परिवार के कार्यक्रम में देखा गया है. माना जा रहा है कि एक्टर जल्द भारत लौटकर अनंत और राधिका की शदी में शामिल होंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने साल 2023 में दो बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी थी. इन दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों में लॉयन और जवान 2 शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
