Anant-Radhika Pre Wedding: इन सितारों ने मिस कर दी रिहाना की परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में जाकर भी नहीं देख सके पॉप सिंगर की लाइव झलक
Anant-Radhika Pre Wedding: रिहाना ने 'डायमंड्स', 'रूड बॉय', 'पोर इट अप' जैसे गाने परफॉर्म किए थे. लेकिन शाहिद कपूर समेत कई सितारों ने उनकी लाइव परफॉर्मेंस मिस कर दी.
![Anant-Radhika Pre Wedding: इन सितारों ने मिस कर दी रिहाना की परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में जाकर भी नहीं देख सके पॉप सिंगर की लाइव झलक anant ambani radhika merchant pre wedding bash katrina kaif shahid kapoor celebs missed rihanna performance Anant-Radhika Pre Wedding: इन सितारों ने मिस कर दी रिहाना की परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में जाकर भी नहीं देख सके पॉप सिंगर की लाइव झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/541f665ce843f3afc46b76c63ea9f6411709386413902646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में विदेशी मेहमानों ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगा दिए हैं. बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग से लेकर पॉप सिंगर रिहाना तक प्री-वेडिंग में शिरकत करने पहुंचे. वहीं बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंची हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस प्री-वेडिंग बैश के पहले दिन रिहाना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन कई सितारे उनकी लाइव परफॉर्मेंस नहीं देख पाए.
पॉप सिंगर रिहाना ने 1 मार्च को परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने 'डायमंड्स', 'रूड बॉय', 'पोर इट अप' जैसे गाने गाकर इवेंट की शोभा बढ़ाई. लेकिन शाहिद कपूर, कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और किरण राव समेत कई दिग्गज सितारे उनकी परफॉर्मेंस मिस कर गए. इतना ही नहीं, ये सेलेब्स रिहाना से मुलाकात भी नहीं कर पाए.
इस वजह से मिस हुई परफॉर्मेंस
दरअसल रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन परफॉर्म किया था और शाहिद कपूर, कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और किरण राव दूसरे दिन यानी 2 मार्च को जामनगर पहुंचे. ऐसे में उन्होंने पॉप सिंगर का लाइव शो मिस कर दिया. वहीं रिहाना अपनी परफॉर्मेंस के बाद आज अपने देश लौट गई हैं तो ऐसे में ये सेलेब्स उनकी एक झलक भी नहीं देख पाए.
जामनगर पहुंच रही दिग्गज हस्तियां
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड जगत से दिग्गज हस्तियां शिरकत करने पहुंची हैं और अब भी उनका आना-जाना लगा है. इसके अलावा खेल जगत, बिजनेस वर्ल्ड और विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां प्री-वेडिंग बैश अटेंड करने के लिए जामनगर कूच कर रही हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)