Anant-Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हुए. कपल के प्री वेडिंग बैश में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. फिलहाल अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन की तमाम तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं. वहीं अब होने वाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट के लुक की भी तस्वीरें आ गई हैं. प्री वेडिंग फंक्शन में अनंत और राधिका ने अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया.


प्री वेडिंग बैश में अनंत फॉर्मल लुक में लगे डैपर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिन चलने वाले प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन की शुरुआत म्यूजिकल नाइट और कॉकटेल पार्टी से हुई. जिसकी वीडियो और तमाम तस्वीरें भी आ गई हैं. वहीं अपने प्री वेडिंग बैश में अनंत और राधिका काफी शानदार लुक में नजर आए. होने वाले दूल्हे राजा अनंत ने स्पेशल डे के लिए फॉर्मल लुक चुना था. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पेयर किया था. उनके सूट पर एक डायमंड ब्राच भी लगा था. अनंत इस लुक में डैपर लग रहे थे. 



ऑफ शोल्डर गाउन में राधिका मर्चेंट लगीं बेहद ग्लैमरस
अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के पहले दिन अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया. राधिका ने का एक ऐसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में पहना था. इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था. ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी. इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.


 






अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में शामिल हुई देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां
बता दें कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं.  शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित कईं स्टार्स कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं. वहीं इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना सहित  इवांका ट्रंप, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, उनकी पत्नी साक्षी धोनी जैसी जानी-मानी हस्तियां भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश में शामिल हुई हैं.


अनंत-राधिका के शादी से पहले के ये सभी फंक्शन काफी पारंपरिक और भव्य होने की उम्मीद है. प्री वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को भारतीय संस्कृति की सुंदरता का अनुभव मिलेगा. उन्हें गुजरात के कच्छ और लालपुर की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक स्कार्फ मिलेंगे.


और पढ़ें: Kaagaz 2 Review: Satish Kaushik और Anupam Kher की दोस्ती ने किया कमाल, उठाए प्रशासन और पॉवर वालों से सही सवाल