(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anant Radhika Pre-Wedding Highlights: सचिन-धोनी, सलमान-शाहरुख से लेकर बिल गेट्स तक अनंत-राधिका के फंक्शन में पहुंचीं बड़ी हस्तियां
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Highlights: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में शुरू हो चुके हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए.
LIVE
Background
Anant Radhika Pre-Wedding Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इससे पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन गुजारत के जामनगर में आज से शुरू हो गए हैं. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन1 से 3 मार्च तक चलेंगे. वहीं कपल के इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर तमाम इंटरनेशनल स्टार्स और कईं बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंच रहे हैं.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड सितारे
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए अब तक कईं बॉलीवुड सेलेब्स जामनगर पहुंच चुके हैं. बीते दिन बॉलीवुड के बादशाग शाहरुख खान अपने परिवार सहित जामनगर पहुंचे थे. वहीं सलमान ख़ान से लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अर्जुन कपूर, फिल्म निर्माता बोनी कपूर,फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी भी जामनगर पहुंच गए हैं. वहीं जवान के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी और बेटे संग पहुंचे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं.
वहीं इंटरनेशनल गेस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान से लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, गीतकार, निर्माता और बेसिस्ट एडम ब्लैकस्टोन भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर पहुंच गए हैं.
'अन्न सेवा' समारोह के साथ शुरू हुआ अनंत-राधिका के प्री वेडिंग का जश्न
बता दें कि मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न पारंपरिक 'अन्न सेवा' समारोह के साथ शुरू हुआ. ये कार्यक्रम जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में हुआ, जहां मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और अंबानी और मर्चेंट परिवार के अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों को पारंपरिक गुजराती भोजन परोसा. 'अन्न सेवा' में लगभग 51,000 स्थानीय निवासियों को भोजन उपलब्ध कराना शामिल है और इसके कई दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में राधिका की नानी और माता-पिता वीरेन और शैला मर्चेंट भी शामिल हुए थे.
1 से 3 मार्च तक कौन-कौन से फंक्शन होंगे.
बता दे कि अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलेंगे. 1 मार्च की शाम गेस्ट 'इवनिंग इन एवरलैंड' थीम कॉकटेल पार्टी को एंजॉय करेंगे. वहीं 2 मार्च को गेस्ट रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटरक के दौरे पर जाएंगें और शाम को 'मेला राग' पार्टी होस्ट की जाएगी. इसके बाद 3 मार्च को 'टस्कर ट्रेल' पर जाएंगे. और इवेंट का लास्ट फंक्शन ट्रेडिशनल 'हस्ताक्षर' सेरेमनी होगी.
बता दें कि इस दौरान इंटरेनशल पॉप स्टार रिहाना अपनी परफॉर्मेंस से अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में चार चांद लगाएंगी. वहीं अरिजीत सिंह, प्रीतम, बी प्राक, दिलजीत दोसांझ, हरिहरन और अजय-अतुल की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी.
और पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 के ग्रैंड फिनाले की हुई शूटिंग, सेट पर इस अंदाज में दिखे फाइनलिस्ट
Anant Radhika Pre-Wedding Live: राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए साउथ के सुपरस्टार रामचरण
साउथ इंडियन सिनेमा का बड़ा चेहरा फिल्म एक्टर राम चरण तेजा भी अपनी वाइफ उपासना के साथ अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे हैं.
Anant Radhika Pre-Wedding Live: क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या भी पहुंचे जामनगर
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भाई क्रुणाल पांड्या संग जामनगर पहुंच चुके हैं.
Anant Radhika Pre-Wedding Live: सिंघम अजय देवगन जामनगर पहुंचे फैमिली के साथ
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अपनी फैमिली के साथ राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं.
Anant Radhika Pre-Wedding Live: सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी पहुंचे जामनगर
सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी जामनगर पहुंच चुके हैं, जहां वो अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगे.
Anant Radhika Pre-Wedding Live: बिल गेट्स पहुंचे जामनगर, शामिल होंगे अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंच चुके हैं.