Anant-Radhika Pre Wedding: राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में हुआ वेलकम, होने वाली दुल्हनिया ने डांस करते हुए ली एंट्री, महा-आरती से सामने आईं झलकियां
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश के तीसरे दिन के जो वीडियोज सामने आए हैं. आज महा आरती थी और राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में वेलकम किया गया.

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आज आखिरी दिन था. ऐसे में कपल के लिए जामनगर में आज महा आरती रखी गई थी. महा आरती की झलकियां अब सामने आने लगी हैं जिसमें होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में वेलकम होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान राधिका का खूबसूरत डांस भी देखने को मिला.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश के तीसरे दिन के जो वीडियोज सामने आए हैं उसमें अंबानी फैमिली से लेकर सभी मेहमानों को ट्रेडिशनल अटायर पहने देखा जा सकता है. महा आरती में राधिका मर्चेंट ने ग्रैंड एंट्री ली. मेहमानों ने आरती देते हुए राधिका मर्चेंट का वेलकम किया.
View this post on Instagram
अनंत अंबानी को होने वाली दुल्हनिया ने डेडिकेट किया डांस
वीडियो में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, श्लोका मेहता और ईशा पिरामल को राधिका मर्चेंट का तालियां बजाकर वेलकम करते देखा जा सकता है. इसके बाद राधिका देखा तेनू पहली पहली बार वे गाने पर डांस करते हुए स्टेज तक गईं, जहां अनंत उनका इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
ट्रेडिशनल लुक में खूब जचीं गौरी खान
महा आरती के दौरान मौजूद सभी सेलेब्स भी एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. ब्लू कलर के सूट में गौरी खान काफी खूबसूरत नजर आईं. वहीं शाहरुख खान व्हाइट शेरवानी में महा आरती में शामिल हुए.
View this post on Instagram
साड़ी में दिखीं कपूर सिस्टर्स
जाह्नवी कपूर ने महा आरती के लिए पीच कलर की साड़ी पहनी. उनके साथ उनकी बहन खुशी बनारसी साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी कपूर को रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिकर पहाड़िया और एक्टर वेदांत रायना के साथ इवेंट में एंट्री लेते देखा गया.
कियारा ने दिए श्लोका संग पोज
कियारा आडवाणी ने भी महा आरती के लिए साड़ी पहनी. गोल्डन साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही थीं. फंक्शन के दौरान वे श्लोका मेहता संग पोज देती दिखीं. गोल्डन लहंगे और मल्टी कलर दुपट्टे के साथ हैवी जूलरी पहने मुकेश अंबानी की बड़ी बहू काफी खूबसूरतच लग रही थीं.
View this post on Instagram
मार्क जुकरबर्ग पर चढ़ा ट्रेडिशनल फीवर
महा आरती के दौरान मेटा के ओनर मार्क जुकरबर्ग भी ट्रेडिशनल अटायर में नजर आए. जहां उन्होंने क्राम शेरवानी पहनी तो वहीं उनकी वाइफ साड़ी में दिखाई दीं.
View this post on Instagram
3 दिन के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे देश-दुनिया के दिग्गज
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश 1 मार्च से शुरू हुआ था जो कि 3 मार्च को खत्म हो गया है. इस दौरान देश-दुनिया के दिग्गज सितारों ने शिरकत की. खबरों के मुताबिक अब कपल इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा.
ये भी पढ़ें: 'एलएसडी 2' की कास्ट से बाहर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया, शूटिंग के दौरान इस वजह से हुईं 'अनकंफर्टेबल' तो उठाया ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

