Anand-Radhika Pre Wedding: इस वक्त हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश के चर्च हो रहे हैं. बीती शाम गुजरात के जामनगर में कपल के प्री वेडिंग पार्टी का धमाकेदार आगाज हुआ, जहां दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 


नीता अंबानी ने कर दिया है दिन रात एक
वहीं अब होने वाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वे अपने सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनंत ने अपनी मां नीता अंबानी पर भी खूब प्यार बरसाया. वीडियो में अनंत कहते हैं कि 'थैंक्यू मां. इस ग्रैंड पार्टी का सारा इंतजाम मेरी मां ने किया है. पिछले 4 महीनों से मेरी मां लगातार 18-19 घंटे तैयारियों में जुटी रहीं. मैं इस चीज के लिए मैं उनका आभारी हूं.' 


अनंत ने मांगी माफी
अनंत आगे कहते हैं कि 'मैं अपने सभी मेहमानों का भी धन्यवाद करना चाहूंगा. आप सभी लोग मेरे और राधिका की खुशी के लिए जामनगर तक आए. हमें काफी स्पेशल फील हो रहा है. अगर हमसे कोई भी गलती हुई है, तो मैं आपसे माफी मांगना चाहूंगा. हमें माफ कर दें. मैं चाहूंगा कि आप सभी इन तीन दिनों को जमकर एंजॉय करें.'


वे आगे कहते हैं कि 'मैं अपने माता-पिता के साथ-साथ दोनों परिवार वालों का शुक्रिया करता हूं. इस इवेंट को यादगार बनाने में इन सभी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.  जहां तक मुझे याद है ये सभी पिछले कई महीनों से दिन में सिर्फ 4-5 घंटे ही सो पाए हैं.'


रिहाना का दमदार परफॉर्मेंस
बता दें कि कल यानी 1 मार्च को इवेंट का पहला दिन था, जहां पॉप सिंगर रिहाना ने अपने कड़क परफॉर्मेंस से आग लगा दी. ये पहली बार है जब रिहाना इंडिया में परफॉर्म कर रही थीं. ऐसे में वहां मौजूद सभी मेहमानों रिहाना के गानों पर खूब झूमे. हीं अनंत और राधिका सहित पूरा अंबानी परिवार रिहाना के साथ थिरकता हुआ नजर आया.



ये भी पढ़ें: रिहाना की परफॉर्मेंस से लेकर ड्रोन शो और मुकेश अंबानी की शानदार स्पीच, Anant-Radhika की कॉकटेल पार्टी रही धमाकेदार