Neeta Ambani Cocktail Party Look: रिलाइंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री- वडिंग फंक्शन की शुरुआत कल रात स्टार स्टडेड कॉकटेल पार्टी के साथ हो चुकी है. कल रात से ही सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की इस कॉकटेल नाइट सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में पूरा परिवार जश्न के मौहाल में डूबा हुआ नजर आ रहा है. इंटरनेट पर अब मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का कॉकटेल पार्टी लुक भी वायरल हो रहा है. आईए नीचे तस्वीरों में देखते हैं  नीता अंबानी के कॉकटेल पार्टी की कुछ खास तस्वीरें.   





कैसा था नीता अंबानी का लुक 
इंटरनेट पर सामने आ रही इन तस्वीरों में नीता अंबानी वेस्टर्न लुक में वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पार्टी के लिए नीता अंबानी ने पर्पल कलर का लॉन्ग गाउन कैरी किया है. हाई बन और मिनिमल जूलरी के साथ नीता अंबानी ने अपने पार्टी लुक को कंप्लीट किया है. नीता अंबानी का ये न्यू़ड मेकअप लुक सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले अपने बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी के फंक्शन में भी नीता के लुक को खूब पसंद किया गया था. अब लोग गूगल सर्च कर के ये पता लगाने की कोशिश करने में जुट गए हैं कि नीता अंबानी की इस ड्रेस की कीमत क्या थी. 







 


रिहाना के गानों पर थिरका अंबानी परिवार
कॉकटेल पार्टी में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना की परर्फॉर्मेंस के दौरान पूरा अंबानी परिवार थिरकते हुए नजर आया. इस इवेंट में रिहाना ने  वाइल्ड थिंग्स और पोर टी अप जैसे हिट ट्रैक पर धमाकेदार पर्फॉर्मेंस दी. इस दौरान नीता अंबानी के साथ अनंत और मुकेश अंबानी भी स्टेज पर रिहाना के साथ थिरकते हुए नजर आए.


बता दें अनंत- राधिका के इस प्री- वेडिंग फंक्शन में  बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और खेल जगत के साख साथ कई नामी विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत दी थी. शाहरुख, सैफ, कियारा के अवाला पार्टी में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए. 






 


ये भी पढ़ें: कॉकटेल पार्टी में Anant-Radhika का लुक छाया, ऑफ शोल्डर गाउन में डॉल लगीं होने वाली दुल्हनिया