Anant-Radhika Pre Wedding: इन दिनों अंबानी परिवार में अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम है. इस प्री-वेडिंग फंक्शन से काफी सारे फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच रणबीर और आलिया की लाड़ली राहा का भी एक वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है. 


एनिमल थीम पार्टी में आलिया भट्ट की गोद में दिखीं राहा


रणबीर कपूर और आलिया की बेटी राहा को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है. डेढ़ साल की राहा कम समय में ही बी-टाउन की चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. फैंस भी राहा की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं. इन दिनों पूरे बॉलीवुड जगत के स्टार्स अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में जामनगर पहुंचे हुए हैं. 






 


वहीं राहा भी अपने मॉम-डैड के साथ राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में गई हैं, इस सेरेमनी से राहा का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट अपनी गोद में राहा को लेकर आती हैं, जिसमें होने वाले दुल्हे राजा अनंत अंबानी राहा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.









इस दौरान अनंत राहा का हाथ पकड़कर उनको दुलारते हुए दिख रहे हैं. अनंत और राहा के बीच ये बॉन्डिंग देखकर हर कई इस वीडियो पर प्यार बरसा रहा है. बता दें कि अनंत और राधिका प्री-वेडिंग के दूसरे दिन एनिमल थीम पार्टी थी.


एनिमल थीम पार्टी में राहा का दिखा क्यूट अंदाज


इस पार्टी में सभी सेलेब्स ने एनिमल थीम ड्रेसेस कैरी की हुई थी. वहीं मम्मा के साथ राहा ने भी एनिमल थीम ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं. राहा दो चोटी में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस अनंत और राहा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.


 


 


यह भी पढ़ें: बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता-मुकेश अंबानी ने किया डांस, मंगेतर राधिका संग अनंत की भी दिखी स्पेशल केमिस्ट्री, देखें इनसाइड वीडियो