Anant- Radhika Second Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. इस जोड़ी की ग्रैंड वेडिंग जुलाई में होगी हालांकि इनका प्रीवेडिंग जश्न मार्च से ही जारी है. गुजरात के जामनगर में मार्च की शुरुआत में तीन दिन का ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन करने के बाद अब अनंत-राधिका इटली में अपने दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन को क्रूज पर होस्ट करने के लिए तैयार हैं.


वहीं अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी के लिए बॉलीवुड भी अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहने वाला है. दरअसल सलमान खान से लेकर आलिया-रणबीर कपूर तक तमाम दिग्गज सितारे फंक्शन में शिरकत करने के लिए रवाना हो चुके हैं. 


अनंत-राधिका के सेकंड प्रीवेंडिंग के लिए रवाना हुए आलिया-रणबीर
एयरपोर्ट पर सबसे पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ स्पॉट किए गए. आलिया और रणबीर अंबानी के फंक्शन में अक्सर शामिल होते हैं और इस बार भी वे अनंत-राधिका के सेकंड प्रीवेडिंग फंक्शन में बेटी सहित शामिल होंगे. उनके साथ ब्रह्मास्त्र के निर्देशक यानी उनके सबसे अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी भी थे.


इन सभी को शटरबग्स ने मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर इटली के लिए रवाना होने से पहले स्पॉट किया. तस्वीरों में, रणबीर एक नये हेयरकट में नजर आए. उन्होंने मैचिंग स्वेटशर्ट के साथ ग्रे जॉगर्स पेयर किया था. वहीं आलिया ने भी कैजुअल लुक कैरी किया हुआ था और अपने बालों को बांधा था. वे राहा के साथ अपनी लग्जरी कार से बाहर निकलती नजर आईं. बाद में रणबीर अपनी लाडली को गोद में लिए हुए नजर आएं.


 





मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका का सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन 28 से 30 मई के बीच होस्ट किया जाएगा. वहीं फंक्शन में सलमान खान भी शामिल होंगे. सलमान खान को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान भाईजान व्हाइट शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. 


 





रणवीर सिंह भी अनंत-राधिका के फंक्शन के लिए हुए रवाना
जल्द पापा बनने वाले रणवीर सिंह भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगे. रणवीर सिंह को भी व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक लॉन्ग जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 


 





एम एस धोनी भी फैमिली संग हुए रवाना
क्रिकेटर एमएस धोनी भी अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी धोनी संग  रवाना हुए हैं. धोनी को उनकी फैमिली संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान धोनी ने पैप्स को हाथ हिलाकर ग्रीट भी किया. 


 



फिलहाल हर कोई अनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन के लिए एक्साइडेट है. बता दें कि गुजरात में हुए पहले प्री वेडिंग फंक्शन में इंटरनेशनल सिंगर रेहाना के अलावा दिलजीत दोसांझ सहित सलमान, शाहरुख और आमिर खान सहित कई सितारों ने धमाल मचाया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में शकीरा परफॉर्म कर सकती हैं. इसके अलावा एक बार फिर कईं बॉलीवुड सेलेब्स भी अअनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन में  परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें:-हाथ जोड़े, सिर झुकाया...IPL में KKR की जीत ने Shah Rukh Khan को रुलाया, देखें ग्राउंड की ये शानदार तस्वीरें