स्टेज पर एक साथ झूमे रणवीर-अनन्या, जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खिलाया खाना! देखें अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की इनसाइड झलकियां
Anant Ambani Second Pre Wedding Bash: अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग 20 मई से 1 जून तक होस्ट किया गया था. अब इवेंट की इनसाइड झलकियां सामने आने लगी हैं जिसमें बॉलीवुड सितारों का धमाल दिखाई दे रहा है.
![स्टेज पर एक साथ झूमे रणवीर-अनन्या, जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खिलाया खाना! देखें अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की इनसाइड झलकियां anant ambani radhika merchant second pre wedding ranveer singh ananya pandey dance watch inside videos स्टेज पर एक साथ झूमे रणवीर-अनन्या, जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खिलाया खाना! देखें अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की इनसाइड झलकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/ff37ce029a8454702b5904dd8cb930691717313305077646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani Second Pre Wedding Bash: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग 20 मई से 1 जून तक होस्ट किया गया था.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ये सेकेंड प्री-वेडिंग बैश आलीशान क्रूज पर इटली से फ्रांस के बीच हुआ. अब फंक्शन्स की इनसाइड झलकियां सामने आने लगी हैं जिसमें बॉलीवुड सितारों का धमाल दिखाई दे रहा है.
जमकर नाचे रणवीर-अनन्या
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग से सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस अनन्या पांडे को गाने 'तेनु लेके मैं जावांगा' पर झूमते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
एंड्रिया बोसेली और रैपर पिटबुल ने किया परफॉर्म
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पॉपुलर टेनर एंड्रिया बोसेली और रैपर पिटबुल ने अपनी परफॉर्मेंस दी. स्टार परफॉर्मर की इस परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है.
View this post on Instagram
सामने आई राधिका-अनंत की पहली झलक
प्री-वेडिंग से कपल राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की झलक भी देखने को मिली. अनंत अंबानी को ब्लू कर के सी-साइड प्रिंटेड शर्ट में देखा गया. वहीं राधिका मर्चेंट पिंक स्लीव्लेस ड्रेस पहने दिखाई दीं. इस लुक में वे किसी 'बार्बी' जैसी दिख रही थीं.
View this post on Instagram
शिखर पहाड़िया को अपने हाथों से खिलाती दिखीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर भी अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग बैश का हिस्सा बनी थीं. ऐसे में एक्ट्रेस का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को अपने हाथों से कुछ खिलाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ईशा अंबानी की पहली झलक आई सामने
अनंत अंबानी के सेकेंड प्री-वेडिंग बैश से मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की पहली झलक भी सामने आ गई है. ईशा को क्रूज पर ऑल व्हाइट लुक में सनग्लासेस के साथ पोज देते देखा गया.
View this post on Instagram
व्हाइट शर्ट-पैंट में डैशिंग लगे सिद्धार्थ
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन से सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक्टर को गेस्ट्स से बातचीत करते देखा जा सकता है. व्हाइट शर्ट पैंट के साथ नीले रंग की जैकेट पहने एक्टर काफी डैशिंग दिख रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)