Anant-Radhika Shubh Aashirvad: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं. आज न्यूली वेड कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है जिसमें सेलेब्स का आना-जाना शुरू हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी वाइफ साक्षी सिंह और बेटी जीवा के साथ शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. वहीं अमिताभ बच्चन को भी नातिन नव्या नंदा के साथ देखा गया.
अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में धोनी को उनकी फैमिली के साथ देखकर अमिताभ बच्चन अपनी जगह पर ही रुक गए. दरअसल धोनी अपनी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ पोज दे रहे थे. ऐसे में बिग बी ने धोनी का फोटो सेशन खत्म होने और अपनी बारी आने का इंतजार किया. इस दौरान नव्या भी उनके साथ खड़ी रहीं.
धोनी ने की वाइफ के साथ व्हाइट में ट्विनिंग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए. वहीं साक्षी सिंह भी उनके साथ व्हाइट कलर के सूट में ट्विनिंग करती दिखाई दीं. उनकी बेटी जीवा भी लाल रंग के सूट में बेहद प्यारी दिख रही थीं.
ऐसा था अमिताभ-नव्या का लुक
अमिताभ बच्चन के लुक की बात करें तो वे ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए. वहीं व्हाइट कलर की साड़ी में नव्या नवेली नंदा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपनी साड़ी को नव्या ने शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ स्लिक बन और गजरा लगाए वे खूब जच रही थीं
शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे कई सेलेब्स
बता दें कि अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में देश-विदेश से मेहमान पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन से लेकर राम चरण और राणा दग्गूबती तक ने शिरकत की.