Anant- Radhika Wedding: एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी साल की सबसे चर्चिट इवेंट रही है. बीते दिन ये जोड़ा मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वरमाला, लगन, सात फेरे और सिंदूर की रस्म निभाने के बाद शादी के बंधन मे बंधे थे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योगजगत और राजनीति के दिग्गजों ने इस शादी की रौनक बढ़ाई. वहीं दूल्हे राजा अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका को शादी के बाद पहली बार अपने घर एंटीलिया लेकर पहुंचे तो कपल का जोरदार स्वागत हुआ.
न्यूली वेड अनंत-राधिका का एंटीलिया में फूल बरसाकर हुआ वेलकम
शादी के बाद न्यूली वेड कपल अनंत और राधिका पहली बार एंटीलिया पहुंचे तो यहां अंबानी फैमिली ने अपनी नई नवेली छोटी बहू का ग्रैंड गृह प्रवेश किया. इस दौरान अनंत राधिका पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई.इस दौरान एंटीलिया का स्टाफ बैकग्राउंड में मालिक की जय कहते हुए सुने जा सकते हैं.
बहन-भाभी ने तिलक लगाकर किया वेलकम
वहीं बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने अपने नव विवाहित जोड़े का तिलकर लगाकर स्वागत किया. इसके बाद वीडियो में नई दुल्हन राधिका और दूल्हे राजा अनंत भैया-भाभी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. बहन श्लोका ने भी तिलक लगाकर भाई-भाई का वेलकम किया. इस दौरान नई दुल्हन राधिका खुशी से स्माइल करती नजर आईं. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आज अनंत-राधिका की है आशीर्वाद सेरेमनी
अनंत और राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई यानी आज न्यूली वेड कपल की आशीर्वाद सेरेमनी होस्ट की जा रही है. इस फंक्शन में भी तमाम बड़ी हस्तियों के आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए फंक्शन में आ सकते हैं.
14 जुलाई को है वेडिंग रिसेप्शन
आशीर्वाद सेरेमनी के बाद कपल का वेडिंग रिसेप्शन 14 जुलाई को होस्ट किया जाएगा. इसके बाद 15 जुलाई को भी मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी दी जा सकती है. फिलहाल इस शादी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. क्या शाहरुख क्या सलमान हर कोई दूल्हे के साथ जमकर नाचता नजर आया है. यकीनन ये इस दशक की सबसे बड़ी शादी है.