Anant-Radhika Wedding: विदाई में राधिका मर्चेंट की आंखों से छलके आंसू, फिर Isha और Shloka ने डांस से दुल्हन को किया चीयर अप! देखें वीडियो
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: राधिका मर्चेंट की विदाई का वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. ऐसे में ईशा और श्लोका अपनी परफॉर्मेंस से दुल्हन को चीयर अप करती दिखीं.
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं और सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी से लगातार वीडियो-फोटोज सामने आ रहे हैं. वहीं अब राधिका की विदाई का वीडियो भी सामने आया है जिसमें अनंत की दुल्हनिया की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में विदाई में चावल फेंकने की रस्म के दौरान राधिका मर्चेंट की की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. वहीं बहू की आंखें नम देखकर ससुर मुकेश अंबानी भी इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद आंखों में आंसू लिए राधिका आगे बढ़कर पंडित जी का आशीर्वाद लेती हैं.
View this post on Instagram
ईशा और श्लोका ने किया परफॉर्म
राधिका मर्चेंट की विदाई की रस्म के दौरान ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका अंबानी अपनी परफॉर्मेंस से इमोशनल हुईं दुल्हन को चीयर अप करती नजर आती हैं. ननद-भाभी की जोड़ी गाने 'शानदार कुड़ी' पर जमकर डांस करती हैं और उन्हें देखकर राधिका भी मुस्कुरा देती हैं.
View this post on Instagram
राधिका-अनंत की शादी में पहुंचे विदेशी मेहमान
अनंत-राधिका की शादी में अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दर्शियन, क्लोई कार्दर्शियन, एक्टर जॉन सीना, सिंगर रेमा जैसे विदेशी मेहमान भी पहुंचे थे. यूके के फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन भी फैमिली के साथ मुकेश अंबानी के बेटे की शादी अटेंड करने भारत आए थे.
आज कपल का वेडिंग रिसेप्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे. 13 जुलाई को उनके शुभ आशीर्वाद का फंक्शन था. दोनों ही इवेंट्स में देश-विदेश से हस्तियों ने शिरकत की थी. यहां तक कि पीएम मोदी भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. आज, 14 जुलाई, 2024 को अनंत-राधिका का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन है.