Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Card: मुकेश अंबानी के छोट बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ फेरे लेने के लिए तैयार हैं. शादी के पहले अनंत और अंबानी फैमिली ने शादी के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में नीता अंबानी ने काशी में बाबा विश्वनाथ को बेटे की शादी का न्योता देने पहुंची थीं. वहीं अब अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की झलक भी सामने आ गई है.


अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड स्मृति राकेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में मेहमानों के लिए एक खास तोहफा भी था. लाल रंग के बॉक्स में एक चांदी का मंदिर था जिसमें भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां थां. इस कार्ड के साथ एक चांदी का बॉक्स भी था. 






भक्ति और ट्रेडिशन से भरपूर है वेडिंग कार्ड
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड भक्ति और ट्रेडिशन से भरपूर था. शेयर किए गए वीडियो में बॉक्स खोलते ही हिंदी मंत्र बज रहे हैं और कार्ड में अलग-अलग फंक्शन की जानकारी भी मौजूद है. इसके अलावा शादी के कार्ड में एक रुमाल भी दिखाई दिए जिसपर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षय 'अ' और 'र' लिखे थे.


ग्रैंड प्री-वेडिंग के बाद होगी शादी
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल सगाई की थी. वहीं मार्च महीने में गुजरात के जामनगर में उनका ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किया गया था. इसके बाद 29 मई-2 जून तक क्रूज पर कपल का सेकेंड प्री-वेडिंग हुआ था. दोनों प्री-वेडिंग फंक्शन में फिल्मी दुनिया के अलावा विदेशों से भी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. अब अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: प्रभास बनेंगे 'भैरव' तो 'अश्वत्थामा' का रोल निभाएंगे अमिताभ बच्चन, 'कल्कि 2898 एडी' में किस अवतार में दिखेगा कौन-सा स्टार? देखें लिस्ट