नीता अंबानी के 500 करोड़ के नेकलेस से दूल्हे राजा की 67 करोड़ की घड़ी तक, यहां जानें-अनंत-राधिका की शादी की सबसे महंगी चीजें
Anant- Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस सदी की सबसे महंगी शादी बन चुकी है. चलिए यहां एक नजर इस रॉयल वेडिंग की सबसे एक्सपेंसिव चीजों पर डालते हैं .

Anant- Radhika Wedding: कई महीनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद फाइनली अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है. इस शाही शादी को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. जी हां अनंत और राधिका की रॉयल वेडिंग में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया. चलिए यहां अनंत और राधिका की इस राजसी शादी की सबसे महंगी चीजो पर नजर डालते हैं.
अनंत-राधिका की शादी में 5000 करोड़ रुपये हुए खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी की शादी की लागत राजकुमारी डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी की लागत जो लगभग 163 मिलियन डॉलर आंकी गई थी से भी ज्यादा हो गई हैं. अनंत और राधिका की शादी में करीब 5000 करोड़ रुपये का खर्च आया था. पूरी शादी की लागत में प्री वेडिंग फंक्शन भी शामिल हैं. बता दें कि प्री वेडिंग फंक्शंस के लिए 300 मिलियन डॉलर अलॉट किए गए थे, जिसमें लक्जरी क्रूज़ भी शामिल था जिसमें कैटी पेरी और बैकस्ट्रीट बॉयज़ के परफॉर्मेंस भी शामिल थी. रिहाना और जस्टिन बीबर जैसे कई इंटरनेशनल स्टार्स ने भी भारत आकर अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म किया.
View this post on Instagram
नीता अंबानी ने पहना 400-500 करोड़ का डायमंड नेकलेस
अंबानी परिवार की लेडिज ने इस दौरान बेशकीमती जूलरी और कपड़े पहनें. नीता अंबानी ने एमरेल्ड स्टडेड डायमंड नेकलेस पहना था जिसकी कीमत 400 से 500 करोड़ रुपये थी. उन्होंने इसे अपनी आइवरी गोल्ड साड़ी पर पहना था और इस हार को दुनिया के सबसे एक्सपेंसिव पीस में से एक माना गया था. श्लोका अंबानी भी इतनी ही कीमत का नेकलेस पहने नजर आईं थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनंत ने इंडस्ट्री के दोस्तों को दी 2 करोड़ की घड़ी
इस दौरान अनंत को पाटेक फिलिप घड़ी पहने देखा गया, जिसकी कीमत 67.5 करोड़ रुपये है. अंबानी परिवार द्वारा पहने जाने वाले सबसे महंगे कपड़ों, जूलरी और घड़ियों के अलावा, उन्होंने अपने मेहमानों को लग्जरी गिफ्ट्स भी दिए. अनंत ने इंडस्ट्री के अपने सभी करीबी दोस्तों शाहरुख खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल समेत अन्य को 2 करोड़ रुपये की घड़ी तोहफे में दी थी. कई अन्य लोगों को डिजाइनर लुई वुइटन बैग, सोने की चेन और डिजाइनर जूते भी मिले. इन सबके अलावा, कॉस्ट में इंटरनेशनल आर्टिस्ट के अलावा सेलिब्रेशन में लाइव परफॉर्म करने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियां भी शामिल थी. निजी चार्टर उड़ानों से लेकर, लग्जरी कारों और न जाने क्या-क्या – अनंत अंबानी की शादी वास्तव में किसी महाराजा की शादी जैसी थी.
View this post on Instagram
अनंत और राधिका की शादी हो गई है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि अंबानी फैमिली का सेलिब्रेशन खत्म हो गया है तो ऐसा नहीं है क्योंकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद अब लंदन में एक ग्रैंड जश्न मनाया जाने वाला है. हालांकि इसकी डिटेल्स अभी नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें: Indian 2 Box Office Collection Day 4: ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, चार दिन का कलेक्शन है शॉकिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

