Watch: अनंत-राधिका के रिसेप्शन के दौरान गिर गए थे मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी, फिर कहा कुछ ऐसा कि संस्कारों की हो रही तारीफ
Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी आकाश अंबानी ने भी खूब सुर्खी बटोरी. वहीं पृथ्वी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
![Watch: अनंत-राधिका के रिसेप्शन के दौरान गिर गए थे मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी, फिर कहा कुछ ऐसा कि संस्कारों की हो रही तारीफ Anant Ambani Radhika merchant Wedding Mukesh Ambani Nita Ambani Grand Son Prithvi Akash Ambani Video Viral Watch: अनंत-राधिका के रिसेप्शन के दौरान गिर गए थे मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी, फिर कहा कुछ ऐसा कि संस्कारों की हो रही तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/8f71e9d3db770d13bb6c00aca64bd6051721116157691209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई, 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद अंबानी फैमिली ने न्यूली वेड कपल के लिए शुभ आशीर्वाद और मंगल उत्सव जैसे कार्यक्रम होस्ट किए. 15 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा रिसेप्शन हुआ. इस इवेंट में पूरे अंबानी और मर्चेंट परिवार ने अपनी वेलकम स्पीच से सभी का दिल जीत लिया. वहीं इस दौरान मुकेश अंबानी के नन्हे पोते पृथ्वी ने कुछ ऐसा किया कि उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया.
अनंत-राधिका के रिसेप्शन में गिरने के बाद पृथ्वी का रिएक्शन वायरल
इवेंट नीता अंबानी ने बड़े गर्व से अपने परिवार के हर सदस्य का मेहमानों से परिचय कराया. परिवार के हर सदस्य का परिचय कराने के बाद, नीता मुड़ीं और मंच पर अपने पोते पृथ्वी का वेलकम किया. पृथ्वी मुकेश और नीता अंबानी के बड़े पोते हैं . इस दौरान आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी ब्लू कुर्ता और सफेद पायजामा में बेहद क्यूट लग रहे थे.
वहीं जैसे ही स्टेज पर मौजूद दादी नीता ने पृथ्वी का नाम पुकारा, वह स्टेज की ओर दौड़ पड़े. हालांकि वे रास्ते में ही फिसल गए. लेकिन नन्हे पृथ्वी ने तुरंत खड़े होते हुए अपनी दादी नीता से माइक ले लिया और सबसे प्यारे अंदाज में पैप्स का वेलकम किया. इस दौरान पृथ्वी आकाश अंबानी अपने घुटने मलते हुए कहते नजर आए, 'जय श्री कृष्णा' और अपनी क्यूटनेस से उन्होंने सभी को खुश कर दिया.
View this post on Instagram
पृथ्वी आकाश अंबानी के संस्कारों की हो रही तारीफ
वहीं पृथ्वी आकाश अंबानी का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई नन्हे पृथ्वी के संस्कारों की काफी तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा,” कुछ भी हो अंबानी परिवार में सनातनी संस्कृति झलकती है.” एक अन्य ने लिखा,” अंबानी फैमिली अपने बच्चों की रियली में बहुत अच्छी परवरिश कर रहे हैं.” वहीं एक और ने लिखा,” बच्चे ने बिना किसी के कहे जय श्री कृष्ण बोला, आदमी पैसों से नही संस्कारों से भी बड़े है. अच्छा लगा.”
बता दें कि अनंत और राधिका की शादी में देश और दुनिया भर के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की शाही शादी के बाद आशीर्वाद सेरेमनी में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहुंचकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया था.
यह भी पढ़ें: टेप से छिपाए कीमोथेरेपी के निशान, सिर पर लगाया विग.... काम पर लौटीं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)