जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच
Anant Radhika Wedding: एक बॉलीवुड एक्टर ने दावा किया है कि अनंत-राधिका की शादी में एक्टर मीजान जाफरी को 30 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट किया है. इस पर मीजान के पिता और एक्टर जावेद जाफरी ने रिएक्ट किया है.
![जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच anant ambani radhika merchant wedding mukesh gifted 30 crore rupees house meezaan javed jaffrey reacts on krk Claim जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/736e3bd71fcb3ab36ba34d7179cd3e0717211277435571064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न 14 जुलाई को 'वर्ल्ड जियो सेंटर' में हुए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन के साथ थम गया. लेकिन इस शादी की सुर्खियां थमने का नाम नहीं ले रही है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अंबानी परिवार की शादी ने सुर्खियां बटोरी.
देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने अनंत-राधिका की शादी में शिरकत की. बॉलीवुड कलाकारों का भी अंबानी परिवार के जश्न में मेला लगा रहा. शादी में बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी ने भी शिरकत की. वे ग्रैंड वेडिंग के हर फंक्शन में नजर आए. अब दावा किया जा रहा है कि उन्हें अंबानी फैमिली ने 30 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया है. यह दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि एक एक्टर ने किया है.
केआरके ने किया बड़ा दावा
View this post on Instagram
यह दावा एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान यानी कि केआरके ने किया है. सोशल मीडिया पर केआरके काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही एक्स (पहले ट्विटर) पर चर्चा में आने वाले ट्वीट करते रहते हैं. कभी उन्हें अपने ट्वीट्स पर खूब ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही हाल उनके हालिया ट्वीट पर भी हो रहा है.
केआरके बोले- मीजान को मिला 30 करोड़ क घर
केआरके ने अपनी एक्स पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है कि, 'एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जावेद जाफरी मुंबई के बांद्रा स्थित संधू पैलेस में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. असल में मीजान ने ही राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से मिलवाया था. कुछ भी हो सकता है.'
जावेद जाफरी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Kuch bhi !!!! 😄 https://t.co/Pu9A8kotCJ
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) July 14, 2024
केआरके की इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है. लोग सोच रहे है कि क्या सच में अंबानी ने ऐसा कुछ किया है. लेकिन मीजान के पिता और एक्टर जावेद जाफरी ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करके तमाम तरह की बातों पर ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने लिखा है कि, 'कुछ भी.'
मीजान ने 2019 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी पांच साल पहले बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. साल 2019 में आई फिल्म 'मलाल' से उन्होंने बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. इसके बाद वे 'हंगमा 2' में नजर आए. आखिरी बार मीजान को 'यारियां 2' में देखा गया था. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh क्यों हार गए काराकाट सीट से चुनाव? Khesari Lal Yadav बताई असली वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)