नीता अंबानी ने मेंहदी के बाद अब इस चीज पर लिखवाया पूरी फैमिली का नाम, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया डिजाइन
Nita Ambani Flaunts Her Back: नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में बेहद खास लुक चुना. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है.
![नीता अंबानी ने मेंहदी के बाद अब इस चीज पर लिखवाया पूरी फैमिली का नाम, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया डिजाइन anant ambani radhika merchant wedding nita ambani flaunt her back as she wore blouse with family members name नीता अंबानी ने मेंहदी के बाद अब इस चीज पर लिखवाया पूरी फैमिली का नाम, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया डिजाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/c4c15873fe7cbb0334e92f011f33a9861720980610199646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nita Ambani Flaunts Her Back: बेटे अनंत अंबानी की शादी के हर फंक्शन में नीता अंबानी का लुक देखने लायक रहा. उनकी खूबसूरती के आगे तो बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल रहीं. शादी के हर फंक्शन में नीता अंबानी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने. वहीं अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में नीता अंबानी ने ऐसा ड्रेस पहना जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.
दरअसल नीता अंबानी ने कस्टम अबू जानी संदीप खोसला का कॉस्ट्यूम पहना था. हैंड क्राफ्टेड जरदोजी लहंगे को नीता अंबानी ने खास रत्नजड़ित ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस ब्लाउज पर पूरे हाथ से कढ़ाई वाले झुमके और बैक पर शुभ हाथी बना था. इसके बॉर्डर पर हाथ से कढ़ाई किए गए हिंदी पाठ लिखे थे.
इस वजह से खास था नीता अंबानी का लुक!
नीता अंबानी के इस लुक का फोकस पॉइंट उनके ब्लाउज का बैक था. ऐसा इसीलिए क्योंकि इसपर उनके बच्चों आकाश, ईशा और अनंत के साथ-साथ और पोते-पोतियों वेदा, पृथ्वी, कृष्णा और आदित्य का नाम लिखा हुआ था. नीता अंबानी ने अपने इस लुक को वीरेन भगत के डिजाइन की गई एम्राल्ड जूलरी के साथ पूरा किया था.
मेहंदी पर लिखवाया था बच्चों का नाम
बता दें कि इससे पहले नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की थी जिसमें फ्रंट हैंड पर राधा-कृष्ण बने थे. वहीं एक हाथ के बैक साइड पर अनंत-राधिका का नाम लिखा था, तो दूसरे हाथ पर पति मुकेश अंबानी, बेटे-बहू आकाश और श्लोका, बेटी-दामाद ईशा और आनंद के साथ-साथ नाती-पोतों के भी नाम लिखे थे.
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर में वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी थी तो वहीं 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया था. इन तमाम फंक्शन्स में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)