Anant Ambani Wedding: बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी ने रचाई बेहद खास मेहंदी, राधा-कृष्ण के अलावा इन लोगों का लिखवाया नाम
Nita Ambani Mehndi: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बीच दूल्हे की मां नीता अंबानी की मेहंदी भी खूब चर्चा में बनी हुई है. जिसमें उन्होंने पति के अलावा इन खास लोगों का नाम लिखवाया है.
![Anant Ambani Wedding: बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी ने रचाई बेहद खास मेहंदी, राधा-कृष्ण के अलावा इन लोगों का लिखवाया नाम Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Nita Ambani Unique Design Mehndi See Picture Anant Ambani Wedding: बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी ने रचाई बेहद खास मेहंदी, राधा-कृष्ण के अलावा इन लोगों का लिखवाया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/6c4a103688b2763cbf2bb37324fe20081720806447912276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nita Ambani Unique Mehndi Design: अंबानी फैमिली इस वक्त मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न मना रहा है. जिसमें उनके परिवार के अलावा देश और विदेश के कई मेहमान शामिल हुए हैं. इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. वहीं इनके अलावा अब नीता अंबानी की मेहंदी भी खूब चर्चा में बनी हुई है. जिसमें उन्होंने राधा-कृष्ण के अलावा एक या दो नहीं बल्कि दस लोगों का नाम लिखवाया.
शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज यानि 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के दूल्हे बन गए हैं. दोनों की शादी मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में बेहद धूमधाम के साथ हुई है. वहीं अब इस शादी से नीता अंबानी की मेहंदी की तस्वीरें खासी सुर्खियां बटोर रही हैं.
नीता अंबानी ने लगवाई खास मेहंदी
दरअसल नीता अंबानी ने अपने लाडले बेटे की शादी में बहुत ही यूनिक डिजाइन की मेहंदी लगवाई है. नीता अंबानी की मेहंदी में एक या दो नहीं कई सारे लोगों के नाम लिखे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इसमें राधा-कृष्ण की फोटो भी बनी हुई है. नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी में पति के अलावा, बच्चों, दामाद, बहू और नाती-पोतों के नाम लिखे हुए नजर आ रही हैं.
नीता अंबानी ने मेहंदी में लिखवाया इन लोगों का नाम
नीता ने अपने एक हाथ की मेंहदी पर पति मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता, बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल, और नाती-पोते पृथ्वी, वेद, कृष्णा और आदिया का नाम लिखवाया है. वहीं दूसरे हाथ पर उन्होंने बेटे अनंत और होने वाली छोटी बहू राधिका का नाम लिखवाया है.
View this post on Instagram
शादी में पहुंचे ये सितारे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मुंबई में हुई है. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के अलावा हॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की है. इस शादी में जॉन सीना, किम कार्दशियन भी पहुंचे. वहीं इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ कपल की शादी में शामिल हुई हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)