शाहरुख खान ने फिर जीता फैंस का दिल, बिग बी को देखते ही छुए पैर, लोग बोले- कितने संस्कारी हैं किंग खान
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं.
![शाहरुख खान ने फिर जीता फैंस का दिल, बिग बी को देखते ही छुए पैर, लोग बोले- कितने संस्कारी हैं किंग खान Anant ambani radhika merchant wedding shahrukh khan touched amitabh bachchan jaya bachchan feet शाहरुख खान ने फिर जीता फैंस का दिल, बिग बी को देखते ही छुए पैर, लोग बोले- कितने संस्कारी हैं किंग खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/0191fa5cf10b6fa9926e34ae180bd54417208423235471014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो गई. इस लैविश वेडिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए और उन्होंने डांस और धमाल मचाकर अनंत और राधिका की शादी में रंग जमा दिया. शादी की फोटोज और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें सेलेब्स के लुक उनका डांस सभी को जमकर पसंद आ रहा है. इसी बीच एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. चलिए दिखाते हैं कि क्या वीडियो है.
शाहरुख खान के संस्कारों की विदेशों में भी हो रही तारीफ
दरअसल सोशल मीडिया फैन पेज पर अनंत और राधिका की शादी से जुड़े कई वीडियोज सामने आए हैं. इसमें डांस से लेकर शादी तक सभी वीडियो मौजूद हैं. उनमें से एक वीडियो शाहरुख खान का वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद अभिनेता के संस्कारों की तारीफ देश-विदेश तक हो रही है. सिर्फ इतना ही नहीं फैंस भी शाहरुख खान पर बार-बार प्यार लुटा रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
अमिताभ के झुककर छुए पैर
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ऑलिव ग्रीन कलर की शेरवानी पहनकर आते हैं और सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात करते हैं. वह उनके पास में बैठी रजनीकांत की पत्नी को भी प्रणाम करते हैं. इसके बाद किंग खान क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करते हैं. तभी दूसरी तरफ से अमिताभ बच्चन आ रहे थे. शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को देखते ही उनको प्रणाम किया और झुककर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद शाहरुख ने जया बच्चन के भी पैर छुए. जया ने शाहरुख को आशीर्वाद दिया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जीता फैंस का दिल
अब किंग खान का यह वीडियो जमकर चर्चा में बना हुआ है. शाहरुख खान की बातचीत के ये कुछ ऐसे पल थे जो शायद ही कभी भूले जाएं. इस मुलाकात से वहां उपस्थित लोग और फैंस किंग खान की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतना बड़ा एक्टर है, ये इतना रुतबा कौन नहीं जानता इनको…पर जहां सब ईगो में रहकर मैं क्यों जाऊं करते हैं वहां ये सबसे जाकर मिल रहे हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो कि बहुत पोलाइट हैं’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसीलिए तो हर कोई SRK नहीं बन सकता है’.
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी में लोट-लोट कर नाचे हार्दिक पंडया, रणवीर सिंह ने काटा बवाल-देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)