Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी शुक्रवार को धूमधाम से मुंबई में हुई. इस दौरान देश-विदेश से सैकड़ों जानी मानी हस्तियां पहुंचीं. कई हस्तियां अंबानी फैमिली के साथ शादी से पहले हर फंक्शन में शामिल दिखीं. करीना कपूर खान भी अपने पति सैफ अली खान के साथ अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में जामनगर पहुंची थीं. इस दौरान का उनका लुक खूब वायरल हुआ था. करीना ने अपनी शादी की जूलरी भी वियर की थी. पर 12 जुलाई को शादी के वक्त सैफ और करीना फंक्शन में नहीं दिखे.
करीना ने किया पोस्ट
इस बीच शादी में शामिल नहीं हो पाने के चलते करीना ने पोस्ट किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- आप दोनों को जिंदगीभर की खुशियां मुबारक हो. हमने सेलिब्रेशन मिस किया, हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार. सैफ और करीना.
क्यों नहीं हो पाईं शादी में शामिल?
सैफ अली खान और करीना फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अपने परिवार के साथ विदेश में हैं. समझा जा रहा है कि इसी के चलते शुक्रवार-शनिवार को फंक्शन में दोनों शामिल नहीं हो पाए. करीना की पोस्ट पर कमेंट्स से पता चलता है कि बेबो यानी की करीना सैफ के साथ ग्रीस में हैं.
फैंस कर रहे हैं कमेंट
इस बीच, सैफ और करीना के सोशल मीडिया पेज पर उनके फैंस अंबानी परिवार की शादी में ना शामिल होने के कारण पूछ रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट कर पूछा- अंबानी परिवार के शादी समारोह में आप दोनों शामिल क्यों नहीं हैं? इस बीच, करीना ने पोस्ट करके नए जोड़े को बधाई दी है. ऐसा समझा जा रहा है कि प्री-प्लान्ड वेकेशन के चलते करीना-सैफ देश से बाहर चले गए.
ये भी पढ़ें- Sarfira Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की सरफिरा का दो दिन में ही हुआ बुरा हाल, 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई