Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Tradition: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग इसी साल 12 जुलाई को शादी करेंगे. कुछ समय पहले कपल का वेडिंग कार्ड भी सामने आया था. वहीं अब शादी से कुछ दिन पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन और रस्में शुरू हो गई हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अनंत-राधिका किस परंपरा से शादी करेंगे.


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ट्रेडिशनल वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों होगी. बता दें कि अनंत और राधिका का ताल्लुक गुजराती परिवार से है इसीलिए उनकी शादी की सभी रस्में भी गुजराती परंपरा और रीति-रिवाज से ही होगी.




12-14 जुलाई तक चलेंगी शादी की मुख्य रस्में
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड के मुताबिक कपल की शादी के मुख्य फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे. 12 जुलाई को अनंत-राधिका मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे. इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा.



हर फंक्शन के लिए अलग ड्रेस कोड
अंबानी फैमिली की इस ग्रैंड वेडिंग में अलग-अलग फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी रखे गए हैं. 12 जुलाई को होने वाली शादी के लिए मेहमानों को ट्रेडिशनल इंडियन कॉस्ट्यूम कोड फॉलो करना होगा. 13 जुलाई के दिव्य आशीर्वाद फंक्शन के लिए मेहमान इंडियन फॉर्मल अटायर पहन सकते हैं. वहीं 14 जुलाई को होने वाली रिसेप्शन पार्टी में गेस्ट्स को इंडियन चिक कोड अपनाना होगा.



अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जारी
बता दें कि आज (5 जुलाई) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट है. इससे पहले कपल की गरबा नाइट और मामेरू सेरेमनी जैसे कार्यक्रम हो चुके हैं. इन सभी फंक्शन्स में जाह्नवी कपूर, मानुषी छिल्लर, शिखर पहाड़िया और मीजान जाफरी जैसे सेलेब्स ने शिरकत की.


ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी ने पहनी इतनी रिवीलिंग ड्रेसेज, ठहरी रह गईं फैंस की निगाहें! देखें 'कल्कि 2898 एडी' की रॉक्सी की ग्लैमरस तस्वीरें