Anant Radhika Wedding Schedule: अनंत और राधिका की शादी पिछले काफी वक्त से चर्चा में है. दो लैविश प्री-फंक्शन होने के बाद अब वह वक्त नजदीक आ रहा है, जब ये कपल हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. आज से 9 दिन बाद यानि 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी होने वाली है. इस खास शादी में खास मेहमान शामिल होने वाले हैं. बिग फैट वेडिंग में देश-विदेश की हस्तियां चार चांद लगाएंगी. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी इनकी शादी के चर्चें हैं. तो चलिए इस बिग फैट वेडिंग का शेड्यूल भी जान लेते हैं. 


अनंत राधिका वेडिंग शेड्यूल
शादी के शेड्यूल की बात करें तो शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होनी है. अनंत राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी. इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है. शादी के लिए ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल रखा गया है. वहीं शुभ आशीर्वाद के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड है. इसके बाद रिसेप्शन में इंडियन चिक ड्रेस कोड है. बता दें कि रिसेप्शन में दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे और सारे कार्यक्रम जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे. 


परिवार ने संगीत के लिए शुरू की तैयारी
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के परिवार ने तैयारी शुरू कर दी है. परिवार वाले संगीत के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. खबर तो यह भी है कि अनंत राधिका के संगीत के लिए दो बैच तैयार किए जा रहे हैं. एक बैच में राधिका मर्चेंट के दोस्तों का ग्रुप परफॉर्म करेगा. वहीं दूसरे ग्रुप में अनंत अंबानी के दोस्त अपनी परफॉर्मेंस देंगे. 


इंटरनेशनल स्टार्स की हो सकती है परफॉर्मेंस
खबर तो यह भी है कि अनंत राधिका की शादी में कई इंटरनेशनल सिंगर्स की परफॉर्मेंस होगी. इस लिस्ट में लाना डेल रे, अडेल और ड्रेक का नाम शामिल है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो अभी इन तीनों से तारीख और पैसों के लेकर बातचीत की जा रही है. इसके पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी इंटरनेशनल सितारों ने महफिल जमाई थी. इनमें कैटी पेरी, डीजे डेविड गेट्टा, रिहाना, एंड्रिया बोसेली, बैकस्ट्रीट बॉयज आदि ने परफॉर्मेंस दी थी. वहीं इंडियन सिंगर दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा ने भी परफॉर्मेंस दी थी.


बनारसी चाट का भी होगा प्रबंध
अनंत राधिका की शादी का मुख्य आकर्षण वाराणसी के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार की चाट की दुकान होगी. एएनआई की मानें तो नीता अंबानी ने दुकान के मालिक राकेश केशरी को उनकी दुकान में अलग-अलग चाट का स्वाद चखने के बाद व्यक्तिगत रूप से न्योता दिया है. केशरी की टीम को शादी में चाट की दुकान लगाने का काम सौंपा गया है, जिसमें टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 कब और कितने बजे ओटीटी पर होगी स्ट्रीम? पंकज त्रिपाठी स्टारर सीरीज के बारे में यहां जानें सबकुछ