Anant Ambani Radhika Merchant Roka Ceremony: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने आज राधिका मर्चेंट के साथ सगाई कर ली है. कपल की सगाई की रस्में राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई हैं. सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका के इंगेजमेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं.
परिमल नाथवानी ने अनंत और राधिका को दी बधाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर, गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट परिमल नाथवानी ने सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रोका की खबर पर मुहर लगाई है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अनंत और राधिक की एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए अनंत और राधिका को ढेर सारी बधाई. भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे.'
रोका सेरेमनी में परिवार हुआ शामिल
अनंत अंबानी और राधिका काफी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. आज राधिका और अनंत के रोका सेरेमनी में दोनों के परिवार शामिल हुए और दोनों को नई जर्नी की शुरुआत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
कपल के रोका सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
कौन हैं राधिका मर्चेंट?
अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं. वहीं, राधिका मर्चेंट, विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है. राधिका लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अंबानी परिवार से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. वह साल 2018 में ईशा अंबानी की सगाई में डांस परफॉर्म करते हुए नजर आई थीं.