Anant Ambani Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को 'वर्ल्ड जियो सेंटर' में शादी रचाई. वहीं 13 जुलाई को दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हो रही है. उन्हें आशीर्वाद देने के लिए कई मशहूर हस्तियां पहुंच रही है.


सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत की शादी की तस्वीरें एवं वीडियो धूम मचा रहे है. इसी बीच अनंत का एक खास वीडियो भी चर्चा में आ गया है. आपको बता दें कि यह वीडियो अनंत-राधिका की शादी से जुड़ा नहीं है. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. लेकिन इसमें अनंत ने जो किया है उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी खुश हो गए. नेटिजंस ने अनंत की जमकर तारीफ की है.


देखें वायरल वीडियो






इस पुराने वीडियो को इंस्टाग्राम से अनंत अंबानी के फैन पेज से शेयर किया गया है. सड़क से अनंत का काफिला गुजर रहा है. अनंत तगड़ी सुरक्षा के बीच अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे हैं. तभी सड़क किनारे खड़ा एक लड़का हाथ के इशारे से अनंत के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कहता है.


पहले सुरक्षाकर्मी उसे पास नहीं आने देते है. लेकिन अनंत अंबानी अपना काफिला रुकवाकर उसे अपने पास बुलाते है. अनंत का फैन उनके साथ तस्वीर खिंचवाता है और वो उनसे हाथ भी मिलता है. इस दौरान लड़के के चहेरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई. सोशल मीडिया पर लोग अनंत के इस बर्ताव की खूब तारीफ कर रहे हैं.


नेटिजंस ने ऐसे किया रिएक्ट



अनंत अंबानी के इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा है कि, 'वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से बेहतर हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, गोल्डन हार्ट वाला अमीर आदमी.' एक यूजर ने अनंत के ड्राइवर की तारीफ में लिखा कि, 'ड्राइवर भी हंबल है, उसने फोटो के लिए लाइट ऑन कर दी.'


एक यूजर ने लिखा कि, 'उनके लिए कोई नफरत नहीं. वे इस पोजीशन के हकदार है.' वहीं एक यूजर ने अनंत अंबानी की तारीफ में लिखा कि, 'वह विनम्र और दयालु व्यक्ति हैं.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'मुझे फिजिकल बनावट की परवाह नहीं, अनंत अंबानी के पास इनर ब्यूटी है.'


यह भी पढ़ें:  Anant-Radhika Wedding: सोने की कढ़ाई और इटालियन प्रिंट... राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए चुना ऐसा लहंगा, खास है मायने