मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन हैं? एजुकेशन कितनी है? फैमिली से नेटवर्थ तक, जानें हर डिटेल्स
Anant-Radhika 2nd Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग में एक बार फिर कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.चलिए यहां राधिका मर्चेंट की एजुकेशन के बारे में जानते हैं
![मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन हैं? एजुकेशन कितनी है? फैमिली से नेटवर्थ तक, जानें हर डिटेल्स Anant Radhika 2nd Pre Wedding Mukesh Ambani Son Anant Ambani Soon to be wife Radhika Merchant education net worth family unknown facts मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन हैं? एजुकेशन कितनी है? फैमिली से नेटवर्थ तक, जानें हर डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/9cb2a33c1dfd80566b5c3feef116f96c1716799017385950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika 2nd Pre Wedding: टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग सेकंड प्री-वेडिंग पार्टी विदेश में होने जा रही है. हालांकि जुलाई में इनकी शादी होगी और अनंत-राधिका फिलहाल अपनी दूसरी प्री-वेडिंग इटली में एन्जॉय करेंगे. राधिका मर्चेंट अंबानी खानदान की छोटी बहू बनेंगी और उनके चर्चे इन दिनों काफी हैं. राधिका मर्चेंट को लेकर बहुत सी चीजें फैंस जानना चाहते हैं.
राधिका मर्चेंट दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी खूबसूरती में टक्कर देती हैं. ऐसे में राधिका से जुड़ी तमाम बातें जैसे वो क्या करती हैं, कितना पढ़ी हैं, चलिए आपको उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.
View this post on Instagram
राधिका मर्चेंट कौन हैं?
18 दिसंबर 1994 को मुंबई में राधिका मर्चेंट का जन्म हुआ. इनके पिता विरेन मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट हैं. इनके पिता विरेन मर्चेंट का नाम भारत के बड़े इंडस्ट्रियल्स में गिना जाता है. विरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं. विरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी करीबी दोस्त हैं और सालों से साथ हैं. वहीं अनंत और राधिका भी एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. बताया जाता है कि राधिका और अनंत एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
राधिका मर्चेंट कितनी पढ़ी लिखी हैं?
राधिका मर्चेंट ने मुंबई के द कैथरॉल कॉन्वेंट स्कूल और जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद Ecole Mondiale World School से इंटरनेशनल Baccalaureate का डिप्लोमा लिया. साल 2017 में राधिका ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. राधिका की प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत कंसल्टिंग फर्म देसाई एंड दिवानजी में इंटर्नशिप करने के साथ हुई थी.
View this post on Instagram
राधिका मर्चेंट इस समय रियल स्टेट से भी जुड़ी हैं और अपने पिता के Encore Healthcare कंपनी में भी सपोर्ट करती हैं. राधिका ट्रेंड भरनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने श्री निभा आर्ट्स से गुरु भावना ठक्कर से इसकी ट्रेनिंग ली. साल 2022 में जियो वर्ल्ड सेंटर में जब उद्घाटन हुआ था तब राधिका ने परफॉर्मेंस दी थी.
राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ कितनी है?
राधिका मर्चेंट सेल्फ डिपेंडेंट लड़की हैं, ऐसा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पिता की नेटवर्थ 800 करोड़ के आस-पास है. वहीं बताया जाता है कि फिलहाल राधिका मर्चेंट के पास खुद की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति है. राधिका रियल इस्टेट कंपनी में जूनियर सेस्ल मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)