Anant-Radhika की प्री वेडिंग की ये तस्वीर देख भड़कीं अरशद वारसी की पत्नी, बोलीं- 'दिल तोड़ दिया'
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग से डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने एक तस्वीर शेयर की थी. जिसे देखकर अरशद वारसी की पत्नी भड़क गई हैं और उन्होंने अबानीज की क्लास लगा दी है.
![Anant-Radhika की प्री वेडिंग की ये तस्वीर देख भड़कीं अरशद वारसी की पत्नी, बोलीं- 'दिल तोड़ दिया' Anant Radhika Pre Wedding Arshad Warsi Wife Maria Goretti Slams Ambani's after seeing Ivanka Trump picture with elephant from party Anant-Radhika की प्री वेडिंग की ये तस्वीर देख भड़कीं अरशद वारसी की पत्नी, बोलीं- 'दिल तोड़ दिया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/e8898c285140ac1587e8746410c2b84b1709703827944209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने हाल ही में गुजरात के जामनगर में तीन दिन का ग्रैंड प्री-वेडिंग जश्न मनाया था. कपल के इस सेलिब्रेशन में में बॉलीवुड सितारे, बिजनेस टाइकून, खेल हस्तियां और दुनिया भर के दिगग्ज शामिल हुए थे. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश की डेकोरेशन से लेकर हर कुछ बेहद रॉयल था. वहीं इस पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुई थीं. इवांका ने सेलिब्रेशन से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसे देखकर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी भड़क गई हैं.
अंबानी फैमिली पर भड़कीं अरशद वारसी की पत्नी मारिया
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान अंबानी फैमिली ने अपने नए प्रोजेक्ट 'वंतारा' से पूरी दुनिया को मुखातिब किया था. इस प्रोजेक्ट के तहत हाथियों की केयर और उन्हें रेस्क्यू किया जाएगा. 'वंतारा' की जिम्मेदारी अनंत अंबानी के कंधों पर है. वहीं प्री वेडिंग सेलिब्रेश के दौरान हाथियों को भी बतौर सजावट खड़ा किया गया था. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने पार्टी में खड़े किए गए हाथी के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसे देखकर अरशद वारसी की पत्नी और पूर्व वीजे मारिया गोरेट्टी काफी नाराज हो गई हैं और उन्होंने अंबानी फैमिली पर हाथियों का अपनी पार्टी में प्रॉप की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
View this post on Instagram
मारिया ने अंबानी फैमिली पर लगाया ये आरोप
बता दें कि अनंत ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान गेस्ट से भी 'वंतारा' को लेकर खूब चर्चा की थी. यहां तक कि उन्होंने जंगल थीम पार्टी भी रखी थी. वहीं अब अरशद वारसी की पत्नी ने इवांका की हाथी संग क्लिक कराई गई फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए अंबानीज की क्लास लगाई है. मारिया ने लिखा, "मैं अंबानी के जश्न की इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी भी जानवर के साथ होना चाहिए, खासकर उन जानवरों के साथ नहीं जिन्हें बचाया और पुनर्वास किया जा रहा है."
उन्होंने आगे लिखा, "हार्ट ब्रेकिंग है कि इस हाथी को शोर और लोगों के बीच में एक प्रॉप की तरह खड़ा कर दिया गया."
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचा था पूरा बॉलीवुड
बता दें कि अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन तीन दिन तक गुजरात के जामनगर में आयोजित किए गए थे. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार सहित शामिल हुए थे. वहीं शाहरुख खान भी विद फैमिली पहुंचे थे. फंक्शन में सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, वरुण धवन, डेविड धवन, अनिल कपूर, शाहिद कपूर सहित तमाम स्टार्स पहुंचे थे. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग जश्न की तस्वीरें और तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)