Video: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में Dijit Dosanjh का जलवा, नीता अंबानी संग की गुजराती में बातचीत, करीना को कहा 'रिहाना'
Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिया.
![Video: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में Dijit Dosanjh का जलवा, नीता अंबानी संग की गुजराती में बातचीत, करीना को कहा 'रिहाना' Anant radhika pre wedding diljit dosanjh electrifying performance kareena kapoor shah rukha kha nita ambani videos viral Video: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में Dijit Dosanjh का जलवा, नीता अंबानी संग की गुजराती में बातचीत, करीना को कहा 'रिहाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/d65dd427f34c5ce75f6d64bbed912f331709454944318851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diljit Dosnjh Videos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ इस ग्रैंड इवेंट का कल दूसरा दिन था. वहीं पार्टी के कई सारे इनसाइड वीडियोज सामने आए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं संगीत सेरेमनी में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. उन्होंने अपने गानों पर पूरे बॉलीवुड को थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं नीता अंबानी भी सिंगर के गानों पर खूब एंजॉय करती हुई दिखाई दीं.
सिंगर के गानों पर इन हसीनाओं संग थिरके किंग खान
इसी बीच अब दिलजी दोसांझ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां वे परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत स्टेज पर गाना गा रहे हैं और पीछे खड़े शाहरुख खान उनके गानों पर मस्ती में डांस कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी सुहाना, अनन्या पांडे, नव्या भी नजर आईं.
View this post on Instagram
करीना संग लगाए ठुमके
इसके अलावा एक और विडियो सामने आया है, जहां करीना दिलजीत के गाने पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, दिलजीत ने करीना की तारीफ में उन्हें बियोंसे और रिहाना से कंप्येर किया. ये सुनते ही बेबो शर्मा गईं और वहां मौजूद सभी मेहमान जोर-जोर से हूटिंग करने लगे. इस दौरान स्टेज पर सैफ अली खान भी नजर आए. वो कोने में खड़े होकर करीना के लिए तालियां बजा रहे थे.
View this post on Instagram
वहीं करीना के अलावा उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर खान ने भी सिंगर के साथ जमकर डांस किया.
View this post on Instagram
नीता अंबानी संग की गुजराती में बात
वहीं दिलजीत का एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जहां वह नीता अंबानी संग गुजराती में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं नीता पंजाबी सिंगर को गुजराती सिखाती हुई भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'दिलजीत तो दिल जीत लेता है.' तो वहीं किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'पाजी तुस्सी कमाल करते हो...'
View this post on Instagram
इस ग्रैंड इवेंट में लगभग बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए हैं. वहीं देश विदेश की भी कई बड़ी हस्तियां भी पार्टी में शामिल हुई थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)